Gonda News: गोंडा में 14 सितंबर को पुलिस कस्टडी (Death in Police Custody) में संविदा कर्मी देवा यादव की मौत के मामले में राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में अब तक 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है इसके साथ ही दो लोगों पर एफआईआर (FIR) भी दर्ज कर ली गई है. इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, विधायक अवधेश प्रसाद ने जनपद गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में राम बचन यादव के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा भेजा गया 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी.


अखिलेश यादव भी उठा चुके हैं मामला


इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह से कस्टोडियल डेथ के मामले को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने विधानसभा में उठाने का काम किया और उसके बाद लगातार सपा के सभी नेतागण इस मामले की जांच से लेकर अन्य विषयों पर पीड़ित परिवार की मदद की है, वो सराहनीय है. सपा नेताओं ने 25 सितंबर को नवाबगंज थाने का घेराव करने की रणनीति भी तैयार की थी. थाने का घेराव करने से पहले सपा नेताओं का मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर जब अपनी बातों को रखा तो उन्हें घेराव की इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद सपा को अपना कार्यक्रम निरस्त कर देना पड़ा. 


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश


पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद कार्यक्रम रद्द


पुलिस अधीक्षक ने आगामी दिनों में नवरात्रि और 25 को पित्त विसर्जन जैसे धार्मिक कार्यक्रम होने के चलते सपा के विरोध कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी. वही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमने जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सपा नेताओं की पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई है. हमने अपनी बातों को उनके समक्ष रखा है और पुलिस अधीक्षक ने भी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे जिसमें पृथ्वी विर्जन और आगामी दिनों में नवरात्रि है इसके तहत हम लोगों ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है


सपा नेता ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो आगामी दिनों में फिर से थाने का घेराव किया जाएगा. आपको बता दें कि जैसे ही थाने के घेराव करने की बात आई थी उप जिलाधिकारी तरबगंज ने सपा के बड़े नेताओं सहित 26 को नोटिस भी जारी कर दिया था. फिलहाल अब थाने के घेराव का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Ankita Murder Case: हादसे के बाद जागी सरकार, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- अवैध रिसॉर्ट्स पर लेंगे एक्शन