UP News: दस महीने बाद जेल से बाहर आए सपा विधायक नाहिद हसन, गैंगस्टर एक्ट में हाईकोर्ट से मिली जमानत
UP News: सपा विधायक नाहिद हसन को 15 जनवरी 2022 को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद 28 सितंबर 2022 को उन्हें मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया.
Chitrakoot News: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) को गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिल गई है. जिसके बाद आज सुबह 9 बजे नाहिद हसन चित्रकूट जेल से बाहर आए. सपा नेता के बाहर आने के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. नाहिद हसन ने अपने खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूर कर लिया और आज नाहिस हसन चित्रकूट की जेल से बाहर आ गए हैं.
सपा नेता नाहिद हसन को मिली जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच में सपा नेता नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. नाहिद के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि वो कैंसर की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. उनकी बीमारी थर्ड स्टेज पर है और उन्हें तुरंत बेहतर इलाज की जरूरत है. नाहिद की तरफ से कोर्ट में ये भी दलील दी गई कि इस केस से जुड़े हुए दूसरे आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया था.
जेल से बाहर आए नाहिद हसन
अब सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद चित्रकूट जेल से रिहा कर दिए गए. जेल से छूटने के बाद सपा नेता पत्रकारों से बचते हुए नजर आए. इस दौरान जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली. नाहिद हसन के छूटते वक्त किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. यहां तक कि सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थक दर्जनों की तादाद में जेल परिसर के अंदर चले गए और वहां से अपने साथ उन्हें बाहर लेकर आए. इस दौरान एक भी पुलिसकर्मी वहां नजर नहीं आया.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ 21 फरवरी साल 2021 को गैंगस्टर के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में विधानसभा चुनाव से पहले 15 जनवरी 2022 को नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें उस वक्त कैराना की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद नाहिद के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया. इस बीच 28 सितंबर 2022 को उन्हें मुजफ्फरनगर जेल से निकालकर चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था, तभी से सपा विधायक जेल में बंद थे.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा, भड़काऊ भाषण के मामले में हुआ केस दर्ज