UP Politics: सपा विधायक राकेश वर्मा का सुभासपा प्रमुख पर तंज, बोले- 'ओम प्रकाश राजभर BJP के रट्टू तोता हैं'
UP: बीजेपी को महा झूठ पार्टी बताते हुए राकेश कुमार वर्मा ने कहा भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और सरकार के साड़ चाहे जांच एजेंसियों के या किसानों की फसल खराब करने वाले हो इन सबके खिलाफ जनता में आक्रोश है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी का रट्टू तोता बताया है. राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी तक सीबीआई और ईडी को रट्टू तोता के रूप में सरकार इस्तेमाल करती रही है. अब बीजेपी ने राजनैतिक तोते भी पाल रखे हैं. निकाय चुनाव को लेकर वर्मा ने बताया कि बीजेपी सिर्फ गुजरात की बात कर रही है. हिमाचल, एमसीडी और यूपी के उपचुनाव पर बात नहीं कर रही है. जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में जो आक्रोश है उससे घबराकर निकाय चुनाव से बीजेपी भाग रही है.
'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी में कांग्रेस का आधार नहीं है. यहां सिर्फ समाजवादी पार्टी मजबूत पार्टी है. समाजवादी पार्टी भी यात्रा निकलेगी. समाजवादी विधायक ने विपक्षी एकता की बात के साथ ही थर्ड फ्रंट की भी बात की. बीजेपी को महा झूठ पार्टी बताते हुए वर्मा ने कहा लोकसभा चुनाव में भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और सरकार के साड़ चाहे जांच एजेंसियों के साड़ हो या किसानों की फसल खराब करने वाले साड़ हो इन सबके खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर समेत विभिन्न जगहों पर भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गोरखपुर में 71 पदों की भर्ती में 41 पदों पर किस जाति के लोगों को भर्ती किया गया है आप देख सकते हैं.
राजभर ने अखिलेश यादव को बताया था दलित का दुश्मन
वहीं कल सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने की बात कही है. इस पर बोलते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां परिवार में फूट होती है, वह विनाश की ओर जाता है. उन्होंने कहा कि यह पल्लवी पटेल का सार्थक बयान है, अच्छी सोच है, लेकिन दुर्भाग्य है कि जो पिछड़े और दलित की दुहाई देने वाले बड़े नेता हैं अखिलेश यादव और मायावती, दोनों आपस में खुद ही लड़ रहे हैं. यही पिछड़े और दलित के दुश्मन है.
यह भी पढ़ें:-
UP News: यूपी में ब्लॉक स्तर पर ही सुलझाई जाएंगी ग्रामीणों की समस्याएं, हर शुक्रवार को लगेगी जनचौपाल