UP News: सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क का जोरदार हमला, कहा- कौन भूमाफिया है, ये बीजेपी तय नहीं करेगी
UP Politics: सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने राम गोपाल यादव पर भूमाफियाओं की पैरवी करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भूमाफिया कौन ये अदालत तय करेगी.
![UP News: सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क का जोरदार हमला, कहा- कौन भूमाफिया है, ये बीजेपी तय नहीं करेगी Up news SP MLA Ziaur Rahman Barq said- BJP will not decide who is land mafia ann UP News: सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क का जोरदार हमला, कहा- कौन भूमाफिया है, ये बीजेपी तय नहीं करेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/32f71c5b557308e39695fff40d7ab2c81659591460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के पौत्र और कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) पर भू-माफियाओं की पैरवी करने के आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि कौन भूमाफिया है और कौन भूमाफिया नहीं है ये कोर्ट तय करेगा, इसका फैसला बीजेपी नहीं करेगी.
सपा विधायक की बीजेपी पर आरोप
सपा विधायक जिया उर रहमान बर्क ने बीजेपी द्वारा सपा नेता रामगोपाल यादव पर भू माफियाओं की पैरवी के आरोप लगाकर सपा को निशाना बनाए जाने को बीजेपी की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, आजम खान और नाहिद समेत तमाम सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न किए जाने के मामले में सीएम योगी से मिलने गए थे लेकिन बीजेपी एक साजिश के तहत सपा को निशाना बनाने के लिए गलत बयानबाजी कर रही है.
सरकार बदलेगी तो बीजेपी के साथ भी होगा ये
सपा नेता जियाउर रहमान वर्क ने बीजेपी पर भड़कते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद जो कभी नहीं हुआ वो काम आज बीजेपी कर रही है. सत्ता में बने रहने के लिए साजिश के तहत विरोधी पार्टियों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न करने का काम बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी को धमकाने वाले अंदाज में कहा के देश पर 50 साल तक हुकूमत करने वाली कांग्रेस पार्टी नहीं रही तो बीजेपी भी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी. जब भी सरकार बदलेगी तो बीजेपी जो काम आज विरोधी पार्टियों के साथ कर रही है, वहीं काम बीजेपी के साथ किया जाएगा.
UP Politics: 'यूपी में कांग्रेस से बड़ी पार्टी सुभासपा', ओपी राजभर के बेटे अरुण का बड़ा दावा
बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप
सपा विधायक ने रामगोपाल यादव पर भू-माफियाओं की पैरवी किए जाने के बीजेपी के आरोप पर हमला बोलते हुए कहा कि रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान न तो बीजेपी के लोग वहां मौजूद थे न ही शिवपाल यादव. बीजेपी सिर्फ साजिश के तहत सपा को निशाना बना रही है. ये बीजेपी तय नहीं करेगी कि कौन भूमाफिया है और कौन नही है. इसका फैसला कोर्ट करेगा.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि देश के कई राज्यों में विरोधी पार्टी की सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक पार्टियों को निशाना बना रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)