Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की संसद में वापसी पर राम गोपाल यादव ने BJP को दिखाया आईना, किया ये बड़ा दावा
UP Politics: राहुल गांधी का स्वागत करने वालों में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ram Gopal Yadav) भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि मुकदमे दर्ज होने से लोग भयभीत हो गए थे.
Rahul Gandhi Membership Reinstatement: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में खुशी की लहर है. मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के तीन दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई. लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद सोमवार (7 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 136 दिन बाद संसद में वापसी की. मां सोनिया गांधी संग संसद पहुंचने पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की.
क्या बोले सपा सांसद राम गोपाल यादव?
राहुल गांधी का स्वागत करने वालों में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव (SP MP Ram Gopal Yadav) भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि अब लोगों का डर थोड़ा कम हो गया है. बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सरकार के काले करतूतों को उजागर करने पर डर लगने लगा था कि सदस्यता रद्द कर दी जाएगी. लोग मुकदमे दर्ज होने से भयभीत होने लगे थे. अब लोगों का डर थोड़ा कम हो गया है. बता दें कि आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात की अदालत से 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल
अदालत का फैसला आने के 24 घंटे में राहुल गांधी को संसद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. सुप्रीम कोर्ट से 2 साल की सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली की प्रक्रिया में तीन दिन लग गए. बताया जाता है कि आज (सोमवार) तक राहुल गांधी को सांसद नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती थी. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली में देरी होने से मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे थे. सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा सदस्यता बहाली का मुद्दा दोबारा जाने पर मोदी सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ सकता था.