ST Hasan on UK Temple Attack: ब्रिटेन (Britain) में हिन्दू मंदिर (Hindu Temple) पर हुए हमले को लेकर सपा सांसद एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस हमले के लिए भारत से ही गए लोगों को जिम्मेदार ठहराया. एसटी हसन ने कहा कि इसके लिए भारत (Indian Politics) में हो रही नफरत की राजनीति जिम्मेदार है. ब्रिटेन में पिछले दिनों में हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाने की कई खबरें सामने आई हैं. वहां के कट्टरपंथी लगातार हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है जिस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने भी ब्रिटेन के सामने चिंता जाहिर की है. 


मंदिर पर हमले को लेकर सपा सांसद का विवादित बयान
ब्रिटेन में हो रहे हिन्दू मंदिरों पर हमले को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने भारत से ही गए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये बहुत गलत हुआ. हमें विदेश में इस तरह नही रहना चाहिए. हिंदुस्तान तो प्यार, मोहब्बत और हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. हालात कभी-कभी बिगड़ जाते हैं, वो भी राजनीति बिगाड़ती है इंसानों में नहीं बिगड़ते. ये सब कुछ राजनीति की वजह से होता है. हिन्दुस्तान की राजनीति इस समय गलत रास्ते पर जा रही है. वो विकास, बेरोजगारी की बात नहीं करती, बल्कि हिन्दू मुसलमान की बात करती है.


भारत के लोगों को लेकर कही ये बात


एसटी हसन ने कहा कि विदेश में जिन्होंने आपस में झगड़ा किया वो हिंदुस्तान से ही तो गए हैं. यह नेचुरल है कि उनका आइडियल हिंदुस्तान ही है. ये देश में हो रही नफरत की राजनीति का असर है. जहां-जहां हमारे देश के लोग रह रहे हैं वहां-वहां इसका असर हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ सपा सांसद एसटी हसन ने इससे पहले यूपी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच के फैसले पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले को लेकर सरकार की नीयत पर शक है. अगर सर्वे कराया जा रहा है तो सिर्फ मुस्लिम की वक्फ संपत्तियों का ही क्यों कराया जा रहा है? सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों का सर्वे होना चाहिए. हिंदू मठ और मंदिरों का भी सर्वे होना चाहिए. 


Waqf Board Survey: वक्फ बोर्ड संपत्तियों के सर्वे के फैसले पर सियासत तेज, सपा सांसद एसटी हसन ने उठाए ये सवाल


जानिए क्या है पूरा मामला?


दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के लीसेस्टर में जमकर बवाल हुआ था. यहां हिंदू मंदिरों से भगवा झंडा हटाया गया, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हिंदू और मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गए. बताया गया कि हिंसा की वजह फर्जी खबरें थीं, जो तेजी से फैल गईं और लोग यहां इकट्ठा होने लगे. इसके बाद ऐसी ही कुछ घटनाएं देखने को मिलीं. फिलहाल ब्रिटेन के बर्मिंघम में हिंदू मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं विदेशमंत्री एस जयशंकर ने भी इस मुद्दे पर ब्रिटेन के विदेश सचिव से बात की है. 


ये भी पढ़ें-