UP Latest News: कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Baghel) आज यूपी के औरैया (Auraiya) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिवपाल यादव को सबसे बड़ा लूजर कहा, तो वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के महंगाई पर दिए बयान पर भी तंज कसा. 


शिवपाल यादव पर भी साधा निशाना


एसपी बघेल से जब शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया कि क्या बीजेपी उन्हें मैनपुरी से चुनाव लड़ा सकती है तो उन्होंने कहा कि ये पार्टी हाईकमान का आदेश होगा कि कौन लड़ेगा या कौन नहीं, लेकिन शिवपाल यादव 5 सालों में सबसे लूजर हैं, उनको 2012 में निकाला गया. प्रदेश अध्यक्ष से हटाया गया फिर गए, फिर आए. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई फिर उसी पार्टी का अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लिया. 80 सीट मांगी और फिर सिर्फ एक सीट ही मिली. क्योंकि वो जसवंतनगर के लिए बेस्ट उम्मीदवार रहे हैं. उनको साइकिल का प्रत्याशी बनाया गया. उनको होश तब आता है जब उनका अपमान होता है. 


कांग्रेस पर साधा निशाना
2024 में कांग्रेस की तैयारी को लेकर एसपी बघेल ने कहा कि कांग्रेस गोन केस है. पिछले चार चुनाव में क्या कांग्रेस कन्नौज, बिधूना, भरथना और औरैया विधानसभा में अपनी जमानत भी बचा पाई है. ऐसा लगता था प्रियंका गांधी राजनीति में आएंगी तो मिसेज गांधी जी का जमाना फिर से लौटेगा. लेकिन इनका जब भी हवाई जहाज उड़ता है दिल्ली से तब रायबरेली के हवाई अड्डे पर उतरता है इसके बाद भी वो अमेठी सीट को भी नहीं बचा पाई. इसलिए राहुल गांधी केरल में जाकर चुनाव लड़े. कुल मिलाकर कांग्रेस इतिहास हो गई है. जिससे बहुत सारे लोग कूद रहे हैं. 


महंगाई पर राहुल गांधी के बयान पर तंज
मंहगाई को लेकर राहुल गांधी वाले एक बयान पर भी एसपी सिंह बघेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये कि आटा लीटर में नहीं होता किलो में होता है. ये सवाल उन्होंने अपने नौकर से पूछा होगा कि कौन भाव क्या है क्योंकि जब से वह पैदा हुए है मार्केट में जाकर न गेंहू खरीदे है, न चावल, न तेल, न नमक हो सकता है सोना जेवरात जरूर खरीदे हों. महंगाई पर हमारी सरकार अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. 


ये भी पढ़ें-