Unnao News: उन्नाव के अधिकारियों में श्री नगर (Srinagar) के डीएम द्वारा भेजे गए एक पत्र से हड़कंप मचा हुआ है. पत्र में कहा गया है कि 8 जुलाई को श्री नगर स्थिति पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath) के पास बादल फटने से हुए हादसे में उन्नाव के भी 2 लोगों की मृत्यु हुई है. श्रीनगर के डीएम द्वारा जारी पत्र में दो लोगों के नाम तो लिखे हैं लेकिन उनके पता या कोई अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में जिला प्रशासन के सामने दोनों लोगों का विवरण ढूढ़ना चुनौती बना हुआ है.


चिट्ठी में लिखे हैं सिर्फ दो नाम
पवित्र अमरनाथ गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फटने  से बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तहकीकात कराई थी कि श्रीनगर में हुए हादसे में उन्नाव का कोई व्यक्ति तो चपेट में नहीं आया लेकिन ऐसी कोई जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली थी. अब हादसे के कई दिन बाद श्रीनगर के डीएम का पत्र उन्नाव जिला प्रशासन को मिला है,  इसमें कहा गया है कि उन्नाव के अरविंद और राजकुमारी नाम के दो लोगों की मृत्यु श्रीनगर में हुए हादसे में हो गई है. लेकिन इस चिट्ठी में केवल इनके नाम ही लिखे गए. उनके बारे में कोई और जानकारी नहीं है. ऐसे में उनके परिवारों को ढूंढना एक चुनौती बन गया है. 


Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां


डीएम ने दिए ये निर्देश

इस बारे में एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीनगर के डीएम का पत्र उन्हें मिला है लेकिन इसमें नाम तो दिए गए हैं लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारों को भी पत्र लिख दिया गया है ताकि वो भी अपने स्तर से इनकी जानकारी लें और रिपोर्ट दें. एडीएम ने कहा कि उन्नाव से अमरनाथ में किसी के मिसिंग होने की भी कोई जानकारी किसी परिवार की ओर से अब तक नहीं दी गई है. 

 

ये भी पढ़ें-