Gorakhpur News: जनसुनवाई में लापरवाही पर SSP सख्त, ऑन द स्पॉट 6 पुलिस अधिकारियों को किया सस्पेंड
एसएसपी द्वारा 150 फरियादियों और उनकी शिकायतों से संबंधित थानेदार और दरोगाओं को बुलाया गया था. लापरवाही मिलने पर आन द स्पॉट एसएसपी ने फैसला सुना दिया.
Gorakhpur News: जनसुनवाई में लापरवाही पर गोरखपुर के एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की. सोमवार को कार्यालय पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं करने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने संबंधित थानों के प्रभारी के साथ दरोगाओं की भी क्लास लगा दी. उनके कार्यालय पर सोमवार को पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर उन्होंने पीड़ितों के सामने ही थानेदार और दरोगाओं को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने एक्शन लेते हुए दो थानेदार और चार दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया.
अधिकारियों को लगाई फटकार
गोरखपुर के पुलिस लाइन्स सभागार में गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बुधवार की देर रात पीड़ितों को बुलाया और संबंधित थाने के थानेदार और जांच करने वालों दरोगाओं से मामले के निस्तारण में देरी की वजह पूछी. इस दौरान पीड़ितों ने मारपीट के मामले में भी कार्रवाई नहीं होने पर शरीर के जख्मों को दिखाया और बताया कि जिस जमीन पर उनका मालिकाना हक है, उसी को लेकर पट्टीदारों ने उन्हें जमकर पीटा है. पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की. इस पर नाराज एसएसपी ने थानेदार और दरोगाओं को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण क्यों नहीं किया गया.
4 दरोगाओं को किया सस्पेंड
एसएसपी डा विपिन ताडा ने कहा कि जमीन के विवाद में सिविल कोर्ट का मैटर था तो पीड़ितों को कोर्ट जाने के लिए क्यों नहीं कहा गया. इसके साथ ही मारपीट के मामलों में सुनवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने ये भी पूछा कि क्या थाने पर वे लोग किसी भी मामले के निस्तारण में तत्परता क्यों नहीं दिखा रहे हैं. यही वजह है कि आमने-सामने थानेदार और पीड़ितों को लाया गया है. दरअसल एसएसपी कार्यालय पर अलग-अलग थानाक्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की भीड़ लगने के बाद उन्होंने ये एक्शन लिया और दो थानेदारों को लाइन हाजिर और चार दरोगाओं को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने मीडिया के कैमरे के सामने ही फरियादियों की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई. जिले भर में एसएसपी की आन द स्पॉट न्याय की चर्चा होने लगी है.
देर रात तक चली सुनवाई
पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी द्वारा 150 फरियादियों और उनकी शिकायतों से संबंधित थानेदार और दरोगाओं को बुलाया गया था. उन्हें आमने-सामने बैठाकर शिकायतों की समीक्षा एसएसपी ने शुरू की. लापरवाही मिलने पर आन द स्पॉट एसएसपी ने फैसला सुना दिया. पुलिस लाइन्स सभागार में जनसुनवाई देर रात तक चलती रही. इस दौरान लाइन हाजिर हुए थानेदार और दरोगा आए तो सरकारी गाड़ी से, लेकिन कार्रवाई के बाद पैदल ही वापस गए. गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि सोमवार को आए 150 फरियादियों के साथ संबंधित थानेदार, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के साथ अन्य लोगों को बुलाया गया. सोमवार को कई फरियादियों को बुलाया गया. दोनों पक्षों से सवाल जवाब किए गए.
ये भी पढ़ें