UP News: सीतापुर जनसुनवाई करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंची सुनीता बंसल ने सबसे पहले अल्ट्रासाउंड कक्ष पहुंची जहां पर महिलाओं से बात की. जहां महिलाओं ने बताया कि यहां पर चिकित्सक की कमी है जिस वजह से अल्ट्रा सांउड नहीं हो पाते हैं. जिस पर सुनीता बंसल ने डीएम से बात करने की बात कही है. उसके बाद वह महिला इमरजेंसी वार्ड में पहुंची जहां पर एक शिकायत पेटिका लगी हुई थी शिकायत मिलने पर उस हेल्पलाइन के नम्बर को लेकर सीएमएस से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह नम्बर डा. गोपाल का है जो शिकायत करने पर रिसीव करते हैं लेकिन वह नंबर उस समय मिलाने पर नहीं लगा. इस पर सुनीता बंसल ने सीएमएस को सही मोबाइल नम्बर लिखकर टंगवाने की बात कही.


गर्भवती महिलाओं से की बात
राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल ने गर्भवती महिलाओं से दवाई के बारे में भी जानकारी ली और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे में पूछा. महिलाओं को इसी जानकारी ही नहीं थी जिस पर सीएमएस से नाराजगी जताते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी देने की बात कही.


Kanpur News: उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल का है कानपुर से कनेक्शन! कई जगह लगे थे डोनेशन बॉक्स


अखिलेश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का किया समर्थन
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा वर्मा द्वारा यूपी के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ कानून सम्मत धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई की मांग का उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग ने भी समर्थन किया है. सीतापुर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने कहा है कि अखिलेश यादव को कमेंट नहीं करना चाहिए था. वह राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश का समर्थन करती हैं. नुपूर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कोई जबाब नहीं मिला है.


PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी तैयार, जानें- पूरा कार्यक्रम