Azam Khan: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तरफ जहां आजम खान मुकदमों की लंबी फेहरिस्त के मकड़जाल में फंसे हैं वहीं दूसरी तरफ रामपुर (Rampur Nawab) नवाब खानदान से नवाब काजिम अली खान ने आजम खान के बेटे पर एक और आरोप लगा दिया है. रामपुर के नवाब का आरोप है कि अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के इशारे पर सपा (Samajwadi Party) के गुंडो ने पूर्व नवाब हामिद अली खान की मूर्ति तोड़ी है. मूर्ति के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दस साल पहले भी सपा सरकार में उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.
आजम खान और अब्दुल्ला आजम पर आरोप
रामपुर के पूर्व नवाब हामिद अली ख़ान की ये स्टैच्यू एनएच 24 पर सीआरपीएफ रेलवे क्रॉसिंग के सामने एक पार्क में लगी है. इसे फोटो चुंगी भी कहा जाता है. इस स्टैच्यू के कई पार्ट्स डैमेज हैं जैसे- नाक, कान, आंखें, सिर के मुकुट का हिस्सा और हाथ की तलवार. मूर्ति को हुए नुकसान को लेकर उनके पोते नवाब काजिम अली खान ने आजम खान के बेटे पर आरोप लगाया है. उन्होंने अंदेशा जताया कि 10 साल पहले भी सपा शासनकाल में आजम खान ने नवाबों की संपत्ति को हानि पहुंचाई थी. उनकी इमारतें, महलों और बनवाए गए गेटों को तुड़वाने की कोशिश की थी और अब दो-तीन दिन पहले फिर इनके गुंडों ने यह काम किया है.
नवाब हामिद अली खान की मूर्ति तोड़ने का आरोप
काजिम अली खान ने कहा कि आजम खान उनका बेटा अब्दुल्ला आजम और सपा के उनके जितने गुंडे हैं उन्होंने ये काम किया है क्योंकि आजम खान की सालों से नवाबों के खिलाफ राजनीति रही है. नवाब ने सिविल लाइंस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस अपनी तफ्तीश में मालूम करेगी कि क्या हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मामले में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो.
नवाबों और आजम खान में रहा छत्तीस का आंकड़ा
नवाब काजिम अली खान ने कहा कि नवाब हामिद अली खान रामपुर के नवाब थे, उनकी मृत्यु 1930 में हुई थी और 1932 में हमारे दादा जी ने ये मूर्ति लगवाई थी. ये अब सरकारी संपत्ति है. 10 साल पहले भी सपा सरकार में जब इस मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की गई थी तो उसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया था. नवाबों की बनी हुई हर संपत्ति गेट, दीवारें, प्रतिमाएं को तोड़ने की पूरी कोशिश की गई और तोड़े भी हैं. नवाब गेट तोप खाना, गेट शाहबाद गेट इसने तोड़ा यहां तक के रामपुर के किले को तोड़ने का भी लेटर कलेक्टर को उस समय में लिखा गया था.
पहले भी कर चुके हैं ये सारी शिकायतें
काजिम अली खान ने कहा कि वो जिन महलों और भवनों को तोड़ नहीं पाया, उन पर कब्जा कर लिया, मुर्तजा स्कूल जैसे और स्कूल हैं. मदरसा आलिया की किताबें चोरी करके अपने यूनिवर्सिटी ले गया और यहां तक कि नूर महल की दीवार तोड़ने के लिए उस समय यहां के नगर पालिका चेयरमैन को उसने कहा था लेकिन यह तोड़ने पाए क्योंकि हमने उस पर लीगल एक्शन लिया.
नवाब काजिम अली खान ने तहरीर के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस अब इस मामले में जांच करेगी कि इसमें इन दोनों का हाथ हैं क्योंकि इनकी राजनीति ही नवाबों के खिलाफ है. नवाबों को नुकसान पहुंचाने के लिए, इनका नाम इतिहास से मिटाने के लिए ये सब इसकी राजनीति है. मैं चाहता हूं कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो. इन्होंने पहले जैसे रामपुर को बर्बाद कर दिया, मैं नहीं चाहता कि दोबारा ऐसी नौबत आए.
नवाब काजिम अली खान ने तहरीर के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस अब इस मामले में जांच करेगी कि इसमें इन दोनों का हाथ हैं क्योंकि इनकी राजनीति ही नवाबों के खिलाफ है. नवाबों को नुकसान पहुंचाने के लिए, इनका नाम इतिहास से मिटाने के लिए ये सब इसकी राजनीति है. मैं चाहता हूं कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो. इन्होंने पहले जैसे रामपुर को बर्बाद कर दिया, मैं नहीं चाहता कि दोबारा ऐसी नौबत आए.
ये भी पढ़ें-