UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने सोमवार को कहा कि उसने एक कथित अपराधी को गिरफ्तार किया है जो 2019 में एक अदालत से फरार हो गया था और गुजरात में छिपा था. एसटीएफ ने कहा कि सुनील (42) उर्फ ​​सावल गुजरात(Gujrat) में फर्जी पहचान के आधार पर रह रहा था और इससे पहले उसने उत्तर प्रदेश से फरार होने के बाद मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में शरण ली थी.


अधिकारियों ने कहा कि उसे गुजरात से एसटीएफ की नोएडा(Noida) इकाई ने पकड़ लिया और बुलंदशहर(Bulandshahar) लेकर आई, जहां उसके खिलाफ अदालत से फरार होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


लूट और बलात्कार के मामले में लिप्त था सुनील


पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) राजकुमार मिश्रा ने कहा, ‘सुनील एक्सल गिरोह’ का सदस्य था, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजमार्गों पर यात्रियों को निशाना बनाता था. गिरोह ने लोगों को लूटा और महिलाओं से बलात्कार किया. उसका गिरोह अपराधियों के बंजारा समूह का हिस्सा था. मिश्रा ने कहा, ‘‘सुनील को गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जनवरी 2019 में अदालत की सुनवाई के दौरान फरार हो गया था.


गुजरात में फर्जी पहचान के आधार पर रह रहा था अपराधी


अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही थी, जिसे सुनील की गुजरात के सुरेंद्र नगर में मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी. सुनील वहां अलग नाम से रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वह कोई अन्य व्यक्ति है, लेकिन जब उसे उचित प्रक्रिया के बाद बुलंदशहर लाया गया तो यह पुष्टि हुई कि वह वही व्यक्ति है और इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह एक और मामले में फरार था जिसमें हरियाणा के नारनौल की एक अदालत ने उसे सात साल जेल की सजा सुनाई थी. उन्होंने कहा कि सुनील ने एसटीएफ को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश से फरार होने के बाद वह कुछ समय के लिए मध्य प्रदेश में भी रहा था और गुजरात में फर्जी पहचान के आधार पर रह रहा था.


यह भी पढ़े-Gorakhnath News: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच करेगी NIA? यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी ने दिया ये जवाब


Prayagraj News: प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जताई ये आशंका