UP News: जालौन में कोचिंग जा रहे छात्र पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
Jalaun News: कदौरा थाना क्षेत्र के अलीपुर का रहने वाले पीयूष सिंह के मुताबिक वह कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसके मित्र की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसको लेने के लिए वह गया हुआ था.
Jalaun News: यूपी (UP) के जालौन (Jalaun) में एक युवक को दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश करने का मामला सामना आया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं गंभीर रूप से झुलसे युवक को उसके दोस्त ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) के लिए रेफर कर दिया. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र (Orai Kotwali Area) के नया रामनगर का है.
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर का रहने वाले पीयूष सिंह के मुताबिक वह कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसके मित्र की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसको लेने के लिए वह गया हुआ था. जब वह पेट्रोल लेकर आया, इसी दौरान कुछ लोग आ गए और उसके दोस्त के साथ झगड़ा करने लगे. इसे देख उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, जिसके बाद मारपीट करने वाले लड़कों ने पीयूष से पेट्रोल की बोतल छीनकर उसके ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी, जिसमें वह झुलस गया. वारदात के बाद उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
एएसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दूसरी तरफ जालौन के एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि युवक को जलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. उरई कोतवाल की जांच में पाया गया कि पियूष अपने दोस्त की मोटरसाइकिल के लिए पेट्रोल लेकर जा रहा था. गाड़ी में पेट्रोल डालते समय बोतल दबा दी, जिससे कुछ पेट्रोल पीयूष के पेट पर गिर गया और उसके दोस्त ने मजाक में माचिस जलाई, जिससे आग लग गई, लेकिन दबंगई वाली बात गलत है.
ये भी पढ़ें-