UP News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है. इसी के चलते कन्नौज (Kannauj) सांसद ने वरुण गांधी (Varun Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है. कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा कि वरुण गांधी नाराज है, तो क्यों नाराज हैं. उनको बाहरी विचारधारा के होने के बावजूद भी पार्टी ने उनको इतना मौका दिया. उन्हें सांसद बनाया. राष्ट्रीय महामंत्री बनाया. अगर इसके बावजूद भी नाराज हैं, तो इसे स्वार्थ के अलावा क्या कहा जाए.


इसी के साथ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि न्यौता देने के बावजूद भी कोई शामिल नही हो रहा है. कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि वरुण गांधी कहीं भी जाएं, चुनाव लड़े, यह तो उनको तय करना है, ये हमारा विषय नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं है. भारत कोई टूटा हुआ है, यह विपक्ष जोड़ो यात्रा है.


सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा कि फेल ब्रांड राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कैसे लाइमलाइट में लाया जाए, यह उसके लिए किया जा रहा है. इसी के साथ वरुण गांधी ने कहा कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) नाराज है, तो क्यों नाराज हैं. उनको बाहरी विचारधारा के होने के बावजूद भी पार्टी ने उनको इतना मौका दिया. उन्हें सांसद बनाया. 


राहुल गांधी पर हमला बोला 
इसी के साथ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है, लेकिन उनके निमंत्रण में कोई शामिल नहीं हो रहा है. चिट्ठी लिखकर उनको बधाई दे देना, जबकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2017 में उनके साथ गठबंधन किया था. कम से कम उनके स्वागत में चले जाते.


यह भी पढ़ेें:-


UP Board Date Sheet 2023: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, जानें- कैसे करें डाउनलोड?