UP News: यूपी के सुल्तानपुर में शासन के सख्त निर्देशों के बाद व्यापारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ये है कि प्रतिबंध के बावजूद यहां धड़ल्ले से पॉलीथिन की खरीद फरोख्त की जा रही है. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते आज एक पिकअप में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई है. जिसके बाद पूरा माल जब्त कर दिया गया है. साथ ही नगर पालिका द्वारा व्यापारी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल, ये मामला नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी का है. जहां पुलिस ने आज चेकिंग अभियान चला रखा था.
लगाया गया जुर्माना
बता दें कि इस चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप आता देख जब पुलिस ने उसे रूकवाया तो उस पर 24 बोरियों में करीब 5 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन रखी हुई थी. जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सूचना दी गई मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने पिकअप पर लदी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर ली. साथ ही इसे मंगवाने वाले मो सफीक के खिलाफ 25 हज़ार का जुर्माना भी किया गया है. साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि जिस चीज पर प्रतिबंध लगा है तो उसका पालन करवाने के लिए व्यापारियों का सहयोग बेहद जरूरी है.
टैक्स इंस्पेक्टर ने व्यापारियों से की अपील
नगर पालिका परिषद के टैक्स इंस्पेक्टर सैय्यद आब्दी ने बताया कि शाहगंज चौकी प्रभारी द्वारा नगर पालिका को बताया गया कि एक पिकअप में करीब 24 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथीन लेकर जा रहे थे और शाहगंज प्रभारी ने उस पिकअप को जब्त किया. जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सूचना दी गई. नगर अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके पर अपनी टीम को भेजा गया. टीम ने माल को कब्जे में लेते हुए 25 हजार जुर्माने की रशीद उनको दे दी. व्यापारियों का हमको सहयोग चाहिए और व्यापारी को यह भी मालूम होना चाहिए कि सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है और पॉलीथीन जब प्रतिबंधित है तो उनको पॉलीथीन मार्केट के अंदर नहीं लानी चाहिए. अगर व्यापारियों द्वारा हमको सहयोग दिया जाएगा तो हम आगे सफल हो जाएंगे और प्रतिबंधित पॉलीथीन स्वत: ही आना बंद हो जाएंगी.