Sultanpur: सुल्तानपुर के आलीशान होटल क्यान क्लार्क इन पर चलेगा बुलडोजर, जिला प्रशासन के आदेश से हड़कंप
Sultanpur News: एसडीएम सदर ने कहा कि होटल क्यान क्लार्क इन को ध्वस्त करने के आदेश मिले हैं. इसके निर्माण अप्रूव मैप के मुताबिक नहीं किया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद दो बार नोटिस भी भेजा गया.
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) का आलीशान होटल 'क्यान क्लार्क इन' को धराशायी किया जाएगा. इस होटल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है. जिसमें तमाम तरह की खामियां हैं. इस होटल मालिक ने स्वीकृत नक्शे के बजाय दूसरी तरह होटल का निर्माण करवा दिया, जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इसके ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिए हैं. जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद मानकों के विपरीत निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल ये मामला नगर के अमहट गोराबारिक मोहल्ले का है. इसी मोहल्ले के रहने वाले कमर अब्बास ने क्यान क्लार्क इन के नाम से कुछ सालों पहले एक होटल का निर्माण करवाया था. आरोप है कि विनियमित क्षेत्र ने इस होटल के लिए जो नक्शा पास किया था होटल मालिक ने उसे ताक पर रख दिया और अपनी मर्जी ने होटल का निर्माण करवा लिया. जिसपर करमपुर परवरभार के रहने वाले संदीप सिंह ने एसडीएम सदर के यहां काफी अर्से पहले ही इसकी शिकायत की थी. तब से ये मामला एसडीएम सदर की कोर्ट में विचाराधीन था.
होटल को ध्वस्त करने के आदेश जारी
दूसरी तरफ कुछ महीनों से प्रदेश के कई होटलों में मानक विहीन निर्माण होने के चलते कई घटनाएं हुई जिनमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद एसडीएम सदर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ नाका ओवरब्रिज के पास बने मुस्कान टावर को भी ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था और अब इस आलीशान क्यान क्लार्क इन होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद ऐसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया है.
एसडीएम सदर ने दी ये जानकारी
एसडीएम सदर सी पी पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल क्यान क्लार्क इन के डेमोलेशन के आदेश मिले हैं, इसके निर्माण का जो मैप अप्रूव था उसके अनुसार निर्माण नहीं हुआ है. शिकायत पर इसकी जांच कराई गई थी. जांच रिपोर्ट के बाद उनको नोटिस दिया गया था. नोटिस का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें दो-दो बार रिमाइंडर दिए गए. अब इनके डिमोलेशन के लिए आदेश आया है, जो कॉम्प्लेक्स शहर में बन रहे हैं, अगर वो मानक के अनुरूप नहीं हैं तो उनको भी नोटिस दिया गया है. कुछ लोग जवाब दे रहे हैं, कुछ लोगों को रिमाइंडर दिए गए हैं. सब पर लगातार कार्रवाई की गई है.