Sultanpur News: सुल्तानपुर में जन-चौपाल लगाकर सांसद मेनका गांधी ने सुनी लोगों की समस्याएं, किया ये बड़ा वादा
Sultanpur News: सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने करीब दर्जनभर ग्राम पंंचायतों को जरिए जन समस्याओं का निस्तारण किया.
BJP MP Maneka Gandhi In Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से बीजेपी सांसद (BJP MP) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन उन्होंने इसौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण किया. इससे पहले मेनका गांधी अपने नगर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने सैकड़ों लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण किया और फिर दस बजे संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गईं.
मेनका गांधी ने सुनी लोगों की समस्याएं
श्रीमती गांधी ने इस दौरान जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे आपने मुझे सांसद बनाया है मैंने कोशिश की है कि जो भी आपकी मांगे हैं उनको मैं पूरा करूं. आपने दो किस्म की मांगे रखी बड़ी मांगों में मेडिकल कॉलेज, नवोदय विद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज बन रहा है. किसान सहकारी चीनी मिल के लिए भी 600 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है. दो पुलिस स्टेशन धनपतगंज व बंधुआ कला में बन गए हैं. उन्होंने कहा 9 करोड़ रुपए की लागत से सतहरी झील का काम भी लगभग पूरा हो गया है.
संसदीय क्षेत्र के लोगों को गिनाए काम
मेनका गांधी ने कहा कि अब तक लगभग 1000 करोड़ रुपए के विकास कार्य हो चुके हैं और जिले में एक कृषि विज्ञान होता हैं यहाँ आप लोगों के कहने से दो कृषि विज्ञान केन्द्र है. उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर कहा की अलीगंज से कुड़वार सड़क 37 करोड़ की लागत से जल्द ही बनवाने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा मैं चाहती हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र के सभी लोग खुश रहें. मैं हर 15 दिन में आती हूं, सवेरे 7 बजे से काम शुरू करती हूं. दो तीन सौ लोगों की शिकायतों को सुनकर समस्याओं का तत्काल समाधान कराती हूं.
लोगों को दिया ये भरोसा
बीजेपी सांसद ने कहा कि आप लोगों ने मुझे जब से नौकरी दी है मैं महीने में दो बार आकर हर गांव आती हूं. सुल्तानपुर जिले में लगभग 1100 गांव हैं मैं अबतक लगभग 950 गांवों में जा चुकी हूं. मेरा कार्यकाल अभी जितना बचा है तब तक हर गांव में पहुंचकर आप लोगों की समस्या और अपने कर्तव्य का पालन करती रहूंगी.
ये भी पढ़ें-