MP Maneka Gandhi Sultanpur Visit: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) ने आज दौरे के दूसरे दिन सिरवारा गांव में एक महाविद्यालय के शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया. उन्होंने इससे पहले हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैनिकों की दर्दनाक मौत पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शोक प्रकट किया. 13 सैन्य अधिकारियों की मौत पर उन्होंने दुख जताते हुए दुर्घटना को देश की सबसे बड़ी त्रासदी बताया.


मेनका गांधी ने श्रद्धांजलि सभा के बाद आधा दर्जन गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया. उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में चार दिन से चल रही स्कूली बच्चों की सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन भी किया. इस मौके पर मेनका गांधी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड का वितरण भी किया. वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर स्तर की 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.


सुल्तानपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों के टिकट अनरिजर्व्ड-मेनका


इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद रहे. सांसद मेनका गांधी ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर स्कूली बच्चों की प्रतिभा को सराहा. उन्होंने कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा ने मन मोह लिया. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले बच्चों की मदद करने का वादा किया. सांसद मेनका गांधी ने बताया कि जनता की मांग पर सुल्तानपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनों के टिकट अनरिजर्व्ड कर दिए गए हैं. 


Coonoor Chopper Crash: दिल्ली पहुंचा बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर, 9 बजे पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि


सेना के जवानों के परिवार वालों के लिए काम करती थीं CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी, जानें उनके बारे में