Sultanpur Municipal Council: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की बीजेपी चेयरमैन बबिता जायसवाल की वित्तीय एवं शासकीय शक्तियों को सीज कर दिया गया है. शासन ने पिछले काफी समय से लगातार हो रही उनकी शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की है. दिलचस्प बात ये है कि जब बीजेपी (BJP) की चेयरमैन बबिता जायसवाल पर ये कार्रवाई हुई तो इसकी सबसे ज्यादा खुशी भी बीजेपी के ही नेताओं को हुई. 


बबिता जायसवाल पर लगे आरोप
दरअसल नगर पालिका परिषद की चेयरमैन बबिता जायसवाल के खिलाफ शिकायतों की लंबी फेहरिस्त थी. खुद नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भी इनकी कई बार शिकायतें की थी. उन पर बिजली सहित तमाम सामानों की खरीद में भी वित्तीय अनियमितता को लेकर शिकायतें की गई थीं. शासन से भी जो दिशा निर्देश दिए गए थे, उसमें भी बबिता जायसवाल ने जमकर मनमानी की और शासनादेश की जमकर धज्जियां उड़ाई. सभासदों की मानें तो पूरी नगर पालिका बाबिता जायसवाल के बजाय उनके पति अजय कुमार जायसवाल चलाते थे.


UP Politics: रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बताया क्यों आए थे सपा नेता


वित्तीय व शासकीय शक्तियां सीज


सभासदों को आरोप है कि बबिता जायसवाल के पति टेंडर मैनेज करने के साथ साथ सभी कार्यों में पार्टनर थे. नगर पालिका में चुनिंदा ठेकेदार ही ठेका पाते थे. इसके साथ ही कर्मचारियों और पत्रावलियों का कई बार अवलोकन करते वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं जिलाधिकारी की माने तो शासन ने इन्हीं सब शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय पावर सीज की ह और इसके साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-  


UP Politics: रामगोपाल यादव और CM योगी की मुलाकात पर हुआ सवाल तो भड़क गए अखिलेश यादव, दिया ये जवाब