Sultanpur News: गरीबों को बांटने के लिए कोटे पर पहुंचा बदबूदार चावल, जिलाधिकारी से शिकायत के बाद किया गया रिप्लेस
Sultanpur: सुल्तानपुर जिले में एक सरकारी राशन की दुकान पर 58 बोरी खराब चावल भेजा गया. जिसके बाद कोटेदार ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी. डीएम के निर्देश पर कोटे पर भेजे गए राशन को रिप्लेस कर लिया गया.

UP News: सुल्तानपुर जिले में सरकारी राशन की दुकान पर 58 बोरी खराब और बदबूदार चावल वितरित करने के लिए भेजा गया. जिसकी शिकायत जिला अधिकारियों से करने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया. फिलहाल, डीएम के निर्देश पर पहुंची पूर्ति विभाग की टीम ने सैंपल कलेक्ट कर लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भी भेज दिया गया है.
कोटेदार ने की डीएम से शिकायत
दरअसल, नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित सरकारी राशन की दुकान का संचालन मनीष गुप्ता के जिम्मे है. बीती रात मेसर्स आदर्श ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार मोहम्मद अली ने इनकी दुकान पर 84 बोरी चावल की सप्लाई की थी. कोटे पर राशन पहुंचते ही मनीष गुप्ता को लग गया कि राशन खराब है और बदबू आ रही है. लिहाजा उसने मेसर्स आदर्श ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार मोहम्मद अली से इसकी शिकायत की, लेकिन ठेकेदार ने राशन को बदलने से मना कर दिया. जिसके बाद कोटेदार संचालक ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर दी.
चावल किया गया रिप्लेश
जिलाधिकारी से शिकायत होते ही विभाग में हड़कम्प मच गया. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्ति विभाग की टीम जांच के लिए राशन की दुकान पर पहुंची और ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया, लेकिन ठेकेदार नहीं आया. जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने सैंपलिंग लेकर सड़ा हुआ 58 बोरी चावल वापस भेज दिया और इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को सौप दिया. पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को फोन करके खराब चावल को रिप्लेस कराने का निर्देश दिया. जिसके बाद खराब चावल का सैंपल लेकर रिप्लेस कर दिया गया है. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

