UP News: यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्रा पीजी कालेज में 66 बच्चों की परीक्षा परीक्षा नहीं कराई गई. जिससे उनका साल बर्बाद हो गया और अब उन पर कार्रवाई न करने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई न हुई. जिसके बाद नाराज बच्चों ने उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटा कर हस्तक्षेप की मांग की है. दरअलस, कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्रा पीजी कालेज के फार्मेसी संख्या के प्रथम सत्र में इस बार डीफार्मा के लिए 66 बच्चों का प्रवेश लिया. प्रत्येक बच्चों से 80 हजार रुपये फीस भी जमा करवाई गई लेकिन 2 जुलाई से होने वाली परीक्षा के लिए नहीं प्रवेश पत्र दिया गया और न परीक्षा करवाई गई. नाराज छात्र छात्राओं ने बीते 2 जुलाई को सम्पूर्ण समाधान में शिकायत भी की थी.

छात्रों ने की जिलाधिकारी से शिकायत
अधिकारियों के बुलावे पर कॉलेज प्रबंधक और बीजेपी नेता श्रवण कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग है. 4 जुलाई को सुनवाई है. जो छात्र छात्रा परीक्षा देना चाहे वो 5 जुलाई से परीक्षा दे सकते हैं और जो नहीं चाहते वो अपना पैसा वापस ले सकते हैं लेकिन जब छात्र परीक्षा देने कालेज पहुंचे तो वहां इन्हें धमकियां दी जाने लगी. लिहाजा नाराज छात्र छात्रा जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंच गए. हालांकि जिलाधिकारी की मौजूदगी में मुख्य राजस्व अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर इन बच्चों ने कार्रवाई की मांग की है.


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में आज कितना सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें- प्रमुख शहरों में क्या है तेल की ताजा कीमत

क्या कहा उप जिलाधिकारी ने?
उपजिलाधिकारी सुल्तानपुर सी पी पाठक ने बताया कि भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में ये लोग धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है कि कादीपुर में एक फार्मेसी कॉलेज में ज्यादा फीस लेने के बाद भी परीक्षा नहीं करा रहे हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की मान्यता की जांच की जाए. कॉलेज ने गलत तरीके से हमारा एडमिशन लिया है. इन पूरे मामले में चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.


Muzaffarnagar News: चोरी की 5 गाड़ियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे बाइक