Summer Camp In UP: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में जून के महीने में एक सप्ताह के लिए समर कैंप लगाया जाएगा. समर कैंप में बच्चों को पर्यावरण से लेकर जल संरक्षण, सफाई , पौधारोपण जैसी चीज सिखाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार से गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं. छुट्टियों में विभाग ने जून के पहले हफ्ते में समर कैंप के आयोजन की बात कही है. ये समर कैंप पांच जून से शुरू होगा. विभाग के अनुसार विद्यालयों में गठित इको क्लब के माध्यम से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पर्यावरण जागरूकता , जल संरक्षण समेत अन्य कौशल विकास के लिए समर कैंप आयोजित किया जाएगा.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस समर कैंप में 5 जून को विद्यार्थियों को प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पौधारोपण को लेकर जागरूक किया जाएगा, 6 जून को विद्यालय में किचन गार्डन में विद्यार्थियों को शामिल करने, पुरानी बाल्टी, बोतल में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, 7 जून को ई - कचरा इकट्ठा करने का अभियान और विद्यालय पर बूथ स्थापित कर विद्यार्थियों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा, 8 जून को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, 9 जून को ऊर्जा बचाने , 10 जून को पानी बचाने और 11 जून को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए जागरूकता का कार्यक्रम होगा.
छात्र सीखेंगे पर्यावरण संरक्षण का गुर
महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी डीआईओएस को इन 7 दिनों के कार्यक्रम के अनुसार अपने अपने जनपदों के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. गर्मी की छुट्टियों के बीच बच्चों को एक हफ्ते के लिए विद्यालय समर कैंप में आयोजित होने पर आना होगा. वहीं इस आदेश के बाद शिक्षकों में छुट्टियों में विद्यालय खोले जाने को लेकर काफी नाराजगी थी देखी जा रही है. एक शिक्षक वर्ग का कहना है कि इतनी गर्मी में छात्रों को टूर या गतिविधियां कराना संभव नहीं है . वहीं कई शिक्षक बाहर जाने के लिए अपना रिजर्वेशन तक करा चुके हैं . कुछ शिक्षकों का कहना है कि विभाग को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में आज पीएम नरेंद्र मोदी, फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर करेंगे प्रचार, बीजेपी ने झोंकी ताकत