उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले के पुलिस (UP Police)थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पिछले दो दिनों में करीब डेढ़ दर्जन आवारा कुत्तों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है. इस मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. पुलिस को कुत्तों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.


पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण


पुलिस के अनुसार दो बीमार कुत्तों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. छत्ता सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी दीक्षा सिंह ने बताया कि कुत्तों की मौत मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुत्तों को जहर देने का शक जता रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्तों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.


UP News: कुशीनगर में हल्दी की रस्म मातम में बदली, पूजा के दौरान कुएं में गिरने से 2 बच्चे और 11 महिलाओं की मौत


मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार अंतर्गत शिवानी धाम फेस 2 में पिछले दो दिनों के दौरान 10 और आसपास के मोहल्लों में आठ से दस आवारा कुत्तों को अचानक उल्टी और मुंह से झाग निकलने लगा और फिर उनकी मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


UP Election: प्रयागराज में बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- चुनाव जीतने के लिए दंगा-फसाद, लात-जूता सब...