'हिंदुओं का वोट लेकर दिया जा रहा धोखा', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की गौहत्या बंद कराने की मांग
UP News: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने लखनऊ में गौ रक्षा के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा है. हिंदुओं का वोट लेकर हिंदुओं के साथ धोखा किया जा रहा है.
Lucknow News: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) सोमवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि, हिंदूओ के साथ धोखा हो रहा है, हिंदुओ का वोट लेकर हिंदुओं के साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने गौ हत्या बंद कराने के लिए कानून बनाने की मांग की है और कहा कि इसके लिए ही मैं मठ छोड़कर निकला हूं. यूपी के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ हैं, इसके बाद भी यूपी सबसे ज्यादा गौ मांस का निर्यात कर रहा है. मेरी यात्रा का विरोध सबसे पहले बीजेपी ने ही किया. मैं सभी प्रदेशों की यात्रा करूंगा गौ-ध्वज फहराऊंगा.
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, सरकार को हर हाल गौ रक्षा कानून बनाना होगा. मैंने रामलला के सामने संकल्प लिया है कि जब तक गौ रक्षा का कानून नहीं बन जाता तब तक दर्शन नहीं करूंगा. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने गौ हत्या के मुद्दे पर हिंदुओं के साथ छल किया है. तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसाद में मछली का तेल, जानवरों की चर्बी मामले पर कहा कि, बहुत लोगों ने प्रसाद खाया है और लोगों के मन में गिलानी है इसे लेकर उनके लिए बता दिया है कि जो हमारी त्वचा में पाप चला गया है. अगर हम पंचगव्य का परासन कर ले तो वो पाप नष्ट हो जाता है. कहा कि हिंदुओं की पवित्रता अशुद्ध करने के लिए इस तरह के षड्यंत्र हो रहे हैं. इसलिये भी गाय जरूरी है.
कब जाएंगे रामलला के दर्शन करने?
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दोहराया कि, गऊ माता के लिए जो खड़ा होगा, हिंदुओं को उसी को समर्थन देना है. उन्होंने कहा कि 'हम किसी पार्टी की लुटिया डुबोने का काम नहीं कर रहे, बल्कि कसाई पार्टी की लुटिया जरूर डुबोएंगे.' हमने गंगा माता के बारे में, गऊ माता के बारे में राष्ट्रपति से, प्रधानमंत्री से समय मांगा है लेकिन हमें समय नहीं देते हैं. इसलिए हम जनता के पास जा रहे हैं, क्योंकि असली सरकार जनता है. रामलला के दर्शन करने जाने के सवाल पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, दर्शन के लिए हमने पहले कहा था कि हम राष्ट्र माता का दूध सोने के कटोरे में ले जाकर जाएंगे तब श्रीराम को मुंह दिखाएंगे. गौ माता आज राष्ट्र माता घोषित हो जाएं, हम आज लखनऊ से वापस जाकर रामलला के दर्शन करेंगे.
ये भी पढे़ं: बरेली मे बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस