UP News: डांस क्लास की आड़ में टीचर करता था ऐसी हरकत, मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया है, जिसमें 14 ऐसे आपत्तिजनक वीडियो मिले. इन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके बच्चियों से पैसे ऐंठता था.
UP News: कानपुर में डांस क्लास के नाम पर अय्याशी करने वाले गुरुजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर डांस क्लास संचालक क्लास में आने वाली किशोरियों से आपत्तिजनक हरकतें करता और उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. बदनामी के डर से बच्चियां और उनके परिजन डांस क्लास टीचर को मुंह मांगी कीमत देते रहे.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब थाना गोविंदनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला के खाते से यूपीआई के जरिए 19 हजार रुपये ट्रांसफर हुए. जब महिला को इस बात का पता लगा तो उसने खुद के साथ सायबर ठगी होने की आशंका पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को सूचित किया. वहीं जब सायबर सेल ने मामले की जांच की तो पता चला कि किसी जसवंद कुमार के नंबर पर ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं.
ब्लैकमेल करके लेता था पैसे
पुलिस जब जसवंद के पास पहुंची तो उसने बताया कि एक डांस क्लास टीचर आर्यन सोनी उर्फ हिमांशु सोनी ने फीस बताकर उसे ये पैसे लेने के लिए कहा था. जसवंद ने बताया कि यूपीआई से पैसे आने के बाद मैंने कैश निकालकर हिमांशु सोनी को दे दिया था. इसके बाद जब पुलिस ने डांस क्लास टीचर को पकड़ा तो सारे खेल का खुलासा हुआ. पुलिस को पता चला कि ये टीचर बच्चियों की आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने के एवज में उनसे रुपये ऐंठता था.
आरोपी के मोबाइल में मिले 14 आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्चियों को ब्लैकमेल करने के साथ-साथ परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया है, जिसमें 14 ऐसे आपत्तिजनक वीडियो मिले. इन वीडियो में शिकायतकर्ता की बेटी के अलावा तीन अन्य बच्चियों के साथ आरोपी आपत्तिजनक करता दिख रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
ये भी पढ़ें
Kanpur News: लव जिहाद के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना भी लगाया