Bareilly News: बरेली में हिन्दू युवती के अपहरण के बाद तनाव, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया थाने का घेराव
Bareilly News: बरेली के अलीगंज में हिंदू युवती के अपहरण के बाद काफी तनाव फैल गया है. वहां पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए हैं.
Bareilly News: बरेली के अलीगंज में हिंदू युवती के अपहरण के बाद काफी तनाव फैल गया है. वहां पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए हैं. मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से सांप्रदायिक तनाव भी देखने को मिल रहा है. जिस वजह से क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक युवती को बरामद नहीं किया और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
हिन्दू युवती के अपहरण पर बवाल
ये घटना 24 जून की है. आरोप है कि एक हिंदू युवती का दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाना अलीगंज में की लेकिन अलीगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद जब युवती बरामद नहीं हुई तो स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साए व्यापारियों ने बुधवार को थाना अलीगंज का घेराव कर दिया. युवती के अपहरण के विरोध में व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार को बंद कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता उनका विरोध चलता रहेगा.
पुृृृलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को एक साथ पढ़ने वाले दो अलग-अलग समुदाय के छात्र कहीं चले गए थे. परिजनों ने जब उनसे बात की तो वो बोले आधे घंटे में आ जायेगे लेकिन वो लोग नही आए. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीमों को रवाना कर दिया गया है. कल कुछ लोगो ने रोष व्यक्त किया था लेकिन अब किसी प्रकार का तनाव नही है. इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल को दी गई है.
ये भी पढ़ें-