Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र की टक्कर से दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई. सुल्तानपुर घोष थाने में वीरेंद्र नाथ मिश्रा दारोगा के पद पर तैनात थे. एसपी के निर्देश पर चला रखा था टीम के साथ चेकिंग अभियान थाने के सामने चेकिंग लगाकर बिना हेलमेट के बाइक सवार को रोकने में लगे दारोगा इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.


50 मीटर तक बाइक पर दारोगा को घसीटा
जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बाइक से एक सूअर को लाकर अपने गांव इजुरा जा रहे थे तभी पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोके जाने पर उन्होंने बाइक और तेज कर दी जिससे बाइक में दारोगा का हाथ फट जाने से 50 मीटर तक बाइक के साथ घसीटते रोड पर चले गए. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आ गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं स्थानीय रमेश बताया कि 25 वर्षीय नरेंद्र अपने 50 वर्षीय पिता प्रकाश पासवान के साथ सूअर लेकर बाइक से चौकी चुराहे से इजुरा अपने गांव की ओर जा रहे थे.


तभी सुल्तानपुर घोष थाने के सामने पुलिस टीम को देखकर नरेंद्र घबरा जाता है और बाइक की स्पीड को तेज कर देता है सिपाहियों द्वारा रोके जाने पर नहीं रुकता है आगे दरोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा खड़े थे बाइक चालकों को रोकने के लिए हाथ दे रहे थे तभी उनका हाथ बाइक में फंस गया और घसीटते हुए 50 मीटर दूर तक चला गया बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और दोनों बाइक सवार भी घायल हो गए.


दारोगा की गई जान
वहीं पुलिस टीम द्वारा घायल दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा प्रयागराज के रहने वाले हैं उन्हें लेकर व घायलों को लेकर आनन फानन हदगांव सीएससी पहुंचे वही डॉक्टर ने दरोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायल पिता पुत्र का प्राथमिक उपचार किया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्र उप जिला अधिकारी खागा प्रभाकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचते हैं और घटना का जायजा लिया. टक्कर मारने वाले बाइक सवारों को पुलिस हिरासत में लेते हुए हदगांव सीएससी में प्राथमिक उपचार करवाती है इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने में चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर बाइक सवार दो लोगों की टक्कर से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र नाथ मिश्रा घायल हो गए. इलाज को ले जाते समय उनकी मौत हो गयी इस मामले पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा सुल्तानपुर घोष थाने में दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.


बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई शुरू
राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष में आज लगभग 10.30 बजे वीरेंद्र नाथ मिश्रा सब इंस्पेक्टर हैं जो थाना सुल्तानपुर घोष पर नियुक्त हैं सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे, एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने उनको टक्कर मार दी और वो घायल हो गए अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गयी, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: अखिलेश यादव से शिवपाल की नाराजगी की क्या हो सकती हैं असल वजह, जानिए


Shravasti News: महंगाई को लेकर श्रावस्ती में कांग्रेस का अनोखा विरोध, मोटरसाइकिल और सिलेंडर को ठेले पर रख ऐसे किया प्रदर्शन