Azamgarh News: स्कूल प्रबंधक की घिनौनी करतूत, कमरे में अकेले न आने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा
UP News: पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इस मामले में उस पर समझौता करने का दबाव बनाया, अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
![Azamgarh News: स्कूल प्रबंधक की घिनौनी करतूत, कमरे में अकेले न आने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा UP News The school manager badly thrashed the girl student as not to come alone in his room in Azamgarh ann Azamgarh News: स्कूल प्रबंधक की घिनौनी करतूत, कमरे में अकेले न आने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/5320cb3e97bd3b0fb6884767d5a778031668744588071371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh News: आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र (Raunapar police station) में एक स्कूल प्रबंधक की घिनौनी करतूत सामने आई है, जहां के एक स्कूल के प्रबंधक ने कक्षा 7 की छात्रा को कथित तौर पर उसके कमरे में अकेले आने का आदेश दिया और जब वह नहीं पहुंची तो उसने उसकी जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला केवल इतना ही नहीं है, जब पीड़िता अपनी मां के साथ थाने में आरोपी प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इस मामले में उस पर समझौता करने का दबाव बनाया, इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
मामला सोहरा भार स्थित ओम शांति शिक्षा निकेतन का है. पीड़िता छात्रा का कहना है कि प्रबंधक उस पर बुरी नजर रखता है, इसलिए उसने उसे कमरे में अकेले आने के लिए कहा था, जब वह उसके कमरे में नहीं गई तो उसने अन्य सीनियर छात्राओं से उसका झगड़ा करा दिया. इसके बाद उसने उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता की पिटाई करने का किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
पुलिस ने किया प्रबंधक को बचाने का प्रयास
वहीं इस मामले में पीड़िता की मां सुनीता यादव ने कहा कि जब वह अपनी बेटी से मारपीट की शिकायत लेकर स्कूल पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई. प्रबंधक यहीं नहीं रुका उसने सुनीता यादव के घर पर आकर भी उनसे मारपीट की. सुनीता ने कहा कि जब वह इसकी शिकायत लेकर रौनापार थाने की महुला पुलिस चौकी पहुंची तो उन पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जाने लगा और उनसे सादे कागज पर दस्तखत भी करा लिये गए. कार्रवाई न होता देख पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी ऑफिस में गुहार लगाई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रोसिया ने कहा कि मारपीट के वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से बयान लिया जायेगा. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)