Kushinagar News: यूपी पुलिस (UP Police) प्रदेश में क्राइम (Crime) कंट्रोल करने को लेकर चाहे जो भी वादे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि यूपी में क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी एक जीती जागती मिशाल कुशीनगर (Kushinagar) में देखने को मिली जहां थाने से महज डेढ़ किमी दूरी पर चोरों ने एटीएम मशीन (ATM Machine) को गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स चुरा लिया.


सीसीटीवी की डीवीआर भी उड़ा ले गए चोर
यही नहीं शातिर चोर एटीएम कियॉस्क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकालकर ले गए. मजे की बात ये है कि रात्रि गश्त का दावा करने वाली पुलिस को स्थानीय लोगों ने सुबह घटना की जानकारी दी. घटनाकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि एटीएम में कितने रुपए थे इस बात का अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सकता है. बैंक अधिकारियों से डाटा मिलने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.


व्यापारियों ने पुलिस को ठहराया घटना के लिए जिम्मेदार
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन लगी हुई  है. यह स्थान थाने से महज डेढ़ किमी दूर पर स्थित है. त्योहार की वजह से एटीएम में लगातार कैश डिपॉजिट होता रहा है, ताकि लोगों को कैश की दिक्कत न हो. आज सुबह लोगों ने जब देखा कि मशीन ही गायब हो गई है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय पुलिस को पहुंचने में एक घंटा से अधिक का समय लग गया. स्थानीय व्यापारी इलाके में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं के पीछे पुलिस को जिम्मेदार मान रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस केवल व्यापारियों में अपना खौफ बनाती है. रात्रि गस्त कभी नहीं करती है. उन्होंने कहा कि नए थाने के बनने के बाद यहां चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं.


यह भी पढ़ें:


Hate Speech Case: हेट स्पीच मामले में सजा, जुर्माना और जमानत, आजम खान बोले- 'मैं इंसाफ का कायल हो गया'