UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल्ली के एक बड़े व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. जहां हरियाणा के रहने वाले आरोपी ने व्यापारी से दस लाख रुपये एक्सटॉर्शन मनी मांगी और नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की ज्वाइंट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


गाजियाबाद के हैं तीनों आरोपी
गिरफ्तार किए गए यह तीनों ही यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनमें से एक इंटरनेशनल सिम देने वाली कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है, जबकि दूसरा डॉक्यूमेंट बनाने वाला है. तीसरे ने फर्जी सिम एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल इस्तेमाल किया था. इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है.


इंटरनेशनल कॉल के जरिए मिली धमकी
पुलिस के अनुसार इसी साल जनवरी महीने में एक व्यापारी के द्वारा इस मामले की शिकायत द्वारका नॉर्थ थाने में की गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि इंटरनेशनल कॉल के जरिए उसे धमकी मिल रही है. आरोपी कॉल करके 10 लाख की एक्सटॉर्शन मनी मांग रहे हैं. अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन शुरुआती जांच में जब कोई ठोस सुराग नहीं मिला.


गाजियाबाद के ही शख्स के नाम पर थी सिम 
लगातार पुलिस टीम जांच करते हुए यह पता लगाने में कामयाब रही कि वीआईपी कॉल के लिए गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के नाम पर सिम कार्ड लिया गया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई जयवीर, रणजीव त्यागी और बिजेंदर आदि की टीम ने इस मामले का पता लगा लिया और इसमें संदीप, राकेश कुमार और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh Crime News: घर में घुसकर सास-बहू की धारदार हथियार से हत्या, हमलावर फरार


Jharkhand: कोडरमा से आई हैरान करने वाली खबर, विवाद के चलते कई घंटों तक घर में पड़ा रहा युवक का शव