Basti News: डॉक्टर ने पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसा कर किया गैंगरेप
बस्ती मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने पहले दोस्ती की फिर बस्ती बुलाकर गैंगरेप किया है.
![Basti News: डॉक्टर ने पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसा कर किया गैंगरेप UP News Three doctors have gang-raped a woman in Basti Medical College ANN Basti News: डॉक्टर ने पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसा कर किया गैंगरेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/6169dd18ec4b3c9d464c489cb9d0419b1664424203700449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: बस्ती जिले में तीन डॉक्टरों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें कथित तौर पर इन डॉक्टरों का एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बस्ती (Basti) जिले में एक महिला पुलिस ऑफिस पहुंची और रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाने लगी. महिला ने बताया कि कैरी में तैनात तीन डॉक्टरों ने उसके साथ गैंग रेप किया है. इतना ही नहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ तीनों डॉक्टरों ने साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि महिला लखनऊ में रहती है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिला ने पुलिस को बताया कि मेडिकल कॉलेज बस्ती में ब्लड बैंक के एचओडी विभाग में तैनात डॉक्टर सिद्धार्थ सिन्हा के साथ वह पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी. इस दौरान महिला ने पुलिस को डॉक्टर सिद्धार्थ सिन्हा साथ हुए व्हाट्सएप चैट को भी दिखाया. महिला ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर सिन्हा ने उसे पहले बस्ती बुलाया और बस्ती मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तब उसके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद पीडित महिला ने बस्ती के पुलिस थाने में पहुंचकर अपने साथ हुई हैवानियत की आपबीती पुलिस को बताई. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच करने में जुट गई है.
क्या कहा डीएसपी ने?
डीएसपी ने बताया कि आज लखनऊ की रहने वाली एक महिला ने यह आरोप लगाया है कि बस्ती के मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा उससे एक सोशल साइड से संपर्क किया गया और पिछले साल दिसंबर से ही दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस साल अगस्त महीने में डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा उसे बस्ती बुलाया गया, और बस्ती के कैली हॉस्टल में उसके साथ संबंध स्थापित किए. इसके अलावा दो साथी डॉक्टरों ने महिला के साथ गैंगरेप किया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला का मेडिकल कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)