UP Crime News: भदोही जनपद के रास्ते से हो रही अवैध शराब तस्करी पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल की है. हरियाणा और चंडीगण सहित देश के अन्य राज्यों में तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना समेत तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से छह चक्का ट्रक सहित 366 पेटी में 3210 लीटर अवैध अग्रेजी शराब और एक कार बरामद की है. नकली शराब को बिहार बेचने जा रहे सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन किया जा रहा है. जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी भदोही अजय कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व सदर कोतवाली की संयुक्त टीम ने गांधी चौक इन्द्रामिल और जीवनदीप हास्पिटल के बीच में रात करीब साढ़े 11 बजे अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से तस्करी का 366 पेटी में 3210 लीटर अवैध अग्रेजी शराब एक ट्रक 6 चक्का और एक कार बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की पकड़े गए सभी तस्करों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी.


असली पैकिंग में नकली शराब
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया की पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि गैंग के सरगना कुलदीप शर्मा और राजन विक्रम सिंह दिल्ली और राकेश जाट, ट्रक चालक नरेश राजपूत सिरगौर हिमाचल प्रदेश का है. ये सभी लोग एक संगठित गिरोह बनाकर शराब तस्करी का काम करते हैं, जो हरियाणा और चंडीगढ़ से नकली शराब बेचते हैं. नकली शराब को अंग्रेजी ब्रांड्स की बोतलों में भरकर पेटी में पैक कर देश के विभिन्न राज्यों में ऊंची कीमत पर बेचते हैं. बिक्रि के पश्चात जो पैसा इन लोगों को मिलता है उसे ये लोग हिस्सेदारी के अनुसार आपस में बटवारां कर लेते है. पकड़ी गई अवैध और नकली शराब को पानीपथ हरियाणा से लादकर वाराणसी होते हुए बिहार बेचने जा रहे थे कि यूपी की भदोही पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए.


ये भी पढ़ें


Kasganj News: सिकंदरपुर में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों में छिड़ा विवाद, पुलिस ने हिरासत में लिया


Noida: अब डॉक्टरों की 8 बजे के बाद अस्पताल में एंट्री होगी बंद, वक्त पर नहीं पहुंचने पर होगी कार्रवाई