UP News: महोबा (Mahoba) में जीएसटी सर्वे छापेमारी (GST Raid) से व्यापारी दहशत में हैं. बाजार में पसरे सन्नाटे से व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है. ऐसे में आज इकट्ठा हुए व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा है. व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे छापेमारी को बंद करने की मांग की है. व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि ये छापेमारी बंद नहीं हुई तो पूरा बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.


प्रदेश स्तर पर जीएसटी सर्वे छापेमारी अभियान चल रहा है. इस सर्वे छापेमारी से महोबा के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते अधिकतर बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं. जीएसटी टीम की छापेमारी से डरे व्यापारी अपनी दुकानों को बंद किए हैं, जिसको लेकर व्यापारियों में बड़ा आक्रोश है. जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भागीरथ नगायच के नेतृत्व में इकट्ठा हुए व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर के उदल चौक से सड़कों पर उतरे व्यापारी पैदल नारेबाजी करते हुए निकले और सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास पहुंचकर नारेबाजी की गई. जहां सीएम को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक राकेश गोस्वामी को सौंपा गया. व्यापारियों ने सदर विधायक से जीएसटी सर्वे छापेमारी को बंद किए जाने की मांग की.


व्यापारियों ने की यह मांग


 व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के सर्वे से व्यापारी भयग्रस्त और दहशत में हैं. इस छापेमारी से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा हो रहा है और व्यापारी समाज का उत्पीड़न भी बढ़ता जा रहा है. अचानक जीएसटी सर्वे छापेमारी से व्यापारी डरे हुए हैं. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी टीम के अभियान में छापेमारी करने का तरीका सही नहीं है इसे बंद करना चाहिए. यदि किसी व्यापारी की शिकायत है तो उससे पूछताछ की जा सकती है लेकिन इस तरीके से टीमें बनाकर दुकानों में जाकर छापेमारी करना व्यापारियों के हित में नहीं है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'समय आने पर सबपर कार्रवाई होगी, हमारे पास तैयार हैं पेपर', जानिए क्यों दिया ये बयान?