एक्सप्लोरर
Advertisement
Chitrakoot News: सड़क किनारे सो रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा, 6 की मौत 2 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
Chitrakoot Accident: चित्रकूट जनपद में तेज रफ्तार टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं.
Chitrakoot Accident: चित्रकूट जनपद (Chitrakoot) में तेज रफ्तार टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी (Pickup) ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद डाला जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा
ये दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह हुआ, दरअसल यहां के रौली कल्याणपुर क्षेत्र में सड़क के किनारे एक घर में बारात आई हुई थी. जहां कुछ बाराती सड़क के किनारे सो रहे थे. तभी टमाटर से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो गई इन लोगों पर जा चढ़ी. इस हादसे में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की इलाज के दौरान जान चली गई. इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. आक्रोशित भीड़ ने DM और SP के मौके पर आने की मांग को लेकर जाम लगा दिया.
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को समझाया बुझाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर जाम खुल सका. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर जाकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक मदद व घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. इसके साथ ही घायलों के उच्चतम इलाज कराने के निर्देश दिए है. फिलहाल DM और SP मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है.
पीड़ित परिवारों को मुआवजे का एलान
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज कराया जा रहा है. शासन की तरफ से इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की गई है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान किया गया घटना के कारणों को पता लगाया जा रहा घायलों के उच्चतम इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए गए. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion