Kanpur News: कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, धू-धू कर निकलने लगा धुआं, ऐसे पाया गया काबू
Kanpur Fire News: कानपुर में रेलवे यार्ड में खड़ी कोयले से भरी बोगी में आग लग गई. सूचाना तुरंत अग्निशमन सेवा को दी गई और कुछ दी देर के अंदर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
Kanpur Fire News Today: गर्मी अपने चरम पर है और मई के महीने में ही जून और जुलाई वाली गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है. तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है और आम जनजीवन परेशान होता जा रहा है. ऐसे में आज यानी सोमवार (6 मई) को कानपुर रेलवे यार्ड में खड़ी कोयले से भरी बोगी में आग लग गई. इस दौरान यार्ड में अफरातफरी मच गई.
कानपुर के जूही में बने रेलवे यार्ड में मालवाहक रेल बोगियों के ठहराव का व्यवस्था है, जिसके चलते कोयला लदी माल गाड़ी की बोगी में अचानक से तेज धुआ निकलने लगा और यार्ड में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते कोयले की एक बोगी में धुएं का गुबार निकलने लगा, जिसके चलते तत्काल तेल प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कर पाय.
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
कोयला भारी बोगी में आग लगी हुई हेनर धीरे-धीरे कोयला आग पकड़ रहा था. आग तेज हुई तो दमकल कर्मियों ने तुरंत कई गाड़ियों के मदद से बोगी में भरे कोयले में लगी आग को बुझाया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया और अब रेल प्रशासन और अग्निशमन इस बात की जांच में जुट गया है कि बोगी में आग कैसेृ लगी.
समय रहते पाया गया आग पर काबू
अगर ये गाड़ी चल रही होतीं तो आग लगने और उसके बढ़ने से संभावना हवा के विपरीत तेज हो जाती और ये मालगाड़ी बर्निग ट्रेन बन जाती. फिलहाल ये माल गाड़ी की बोगी यार्ड में खड़ी थी और जाने के लिए समय का इंतजार कर रही थी. जिसके चलते बोगी में लगी आग को समय रहते भुझा दिया गया और हादसे को टाला जा सका.
वहीं अग्निशाम अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आग की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई थी, जिसके चलते तत्काल दमकल की गाड़ियों के साथ विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बढ़ने से रोकने में लग गए. आग को बुझाने के प्रयास कर कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: DNA पर आई चुनावी लड़ाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप