UP News: अग्निपथ योजना के विरोध का सबसे बुरा असर रेलवे पर पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ रहा है. एक तरफ जहां तोड़फोड़ और आगजनी से नुकसान हो रहा है तो वहीं ट्रेनों के केंसिलेशन और लेट होने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को ही झेलना पड़ रहा है. दीनदयाल स्टेशन पर बिहार से आने जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट है जिसके चलते यात्री परेशान है. 


बिहार में सबसे ज्यादा तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं
दीनदयाल स्टेशन से बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनें निरस्त हैं जिसके चलते बिहार के गया जाने वाली ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं. यात्री वेटिंग हॉल में शाम तक बैठे रहेंगे और 6 बजे के बाद गया जाने वाली ट्रेन मिलेगी और तब गया जाएंगे. दरअसल बिहार में सबसे ज्यादा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी जिसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर (ECR) जोन ने दिन में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है कि दिन में ज्यादा ट्रेनें नहीं चलेंगी. 


इन ट्रेनों को किया गया निरस्त 
दीनदयाल स्टेशन से बिहार आने-जाने वाली इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में मगध एक्सप्रेस 20802, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12802, ब्रह्मपुत्र मेल 15657, गुवाहाटी सम्पर्क क्रांति 22450, फरक्का एक्सप्रेस 14004, कुम्भ एक्सप्रेस 12370, भुवनेश्वर सम्पर्क क्रान्ती 12819, दून एक्सप्रेस 13009, सीमांचल एक्सप्रेस 12487 और श्रमजीवी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा दो पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गई हैं.


ये भी पढ़ें:-


Uttarakhand के कॉलेजों में जल्द शुरू होगा योगा पाठ्यक्रम, स्कूल सिलेबस में भी किया जाएगा शामिल


Uttarakhand: ग्राम सड़क योजना से जोड़े जाएं 250 से कम आबादी वाले गांव, CM धामी की केंद्र से अपील