यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये गाड़ियां रद्द, इनका बदला रूट, जानिए वजह
UP News: बिहार में कुम्हऊ में हुए मालगाड़ी हादसे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर देखने को मिल रहा है. पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से चलने वाली कुछ ट्रेन कैंसिल और कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
UP News: बिहार में दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल मार्ग पर ट्रेन हादसा हो गया. बुधवार सुबह कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिस वजह इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. उत्तर प्रदेश के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
दरअसल बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के पटरी से उतरने गए, जिसकी वजह से अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है. इस मार्ग पर रिस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेल के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने बुलेटिन जारी कर रद्द की गई ट्रेन और जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है उनकी जानकारी दी है.
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द
- दिनांक 21.09.22 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03383 गया-डीडीयू पैसेंजर स्पेशल
- दिनांक 21.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी
- दिनांक 22.09.22 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी
- दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस
- दिनांक 22.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया
- दिनांक 20.09.22 के योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर चुकी 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते
- दिनांक 20.09.22 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना-झाझा आसनसोल के रास्ते
- दिनांक 21.09.22 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढवा रोड- बरकाकाना-चन्द्रपुरा-जमुनियाटांड के रास्ते
- दिनांक 21.09.22 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना मुरी के रास्ते
- दिनांक 21.09.22 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते
- दिनांक 21.09.22 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते
ये भी पढ़ें-