UP News: वोटर्स को जागरूक करने के लिए किन्नरों ने खेला क्रिकेट मैच, रोचक रहा हार-जीत का नतीजा
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर किन्नर अखाड़ा लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत आज प्रयागराज में क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
UP News: मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से संगम नगरी प्रयागराज में आज एक अनूठा आयोजन किया गया. इसके तहत किन्नरों यानि थर्ड जेंडर के लोगों के बीच केपी कालेज ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. ये आयोजन किन्नर अखाड़े की तरफ से हुआ. इस मौके पर मैच के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक नागरिक बनकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट जरूर डालने की शपथ भी दिलाई गई. किन्नरों का क्रिकेट मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आए. यह फ्रेंडली मैच पांच -पांच ओवर्स का था, जिसमें हार -जीत के बिना ही मैच खत्म किया गया.
मतदान का बताया महत्व
कार्यक्रम में अलग -अलग विभागों के तमाम अधिकारी और कई दूसरे खास मेहमान भी मौजूद थे. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण और महामंडलेश्वर टीना मां ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच की शुरुआत कराई. किन्नरों के चौके -छक्के लगाने पर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाईं. हालांकि किन्नरों ने सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर ही मैच खेला. क्रिकेट मैच का यह अनूठा आयोजन आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र किया गया था. मैच के बाद खास मेहमानों और किन्नर खिलाड़ियों ने हाथ उठवाकर लोगों को जागरूक व जिम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प दिलाया. लोगों को बताया गया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का कितना महत्व होता है.
आगे भी होंगे ऐसे जागरूकता कार्यक्रम
गौरतलब है कि यूपी समेत पांच राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर किन्नर अखाड़ा लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत आज प्रयागराज में क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखाड़े के पदाधिकारियों के मुताबिक इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे. क्रिकेट मैच के बाद माघ मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय समेत कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: रायबरेली को लेकर अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा दावा, कहा- पिछली बार...
Balrampur News: बलरामपुर में अवैध भंडारण और बिक्री पर प्रशासन सख्त, जब्त किए धान के 434 बोरे