Lucknow News: सड़क सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यूपी में एआरटीओ और एमवीआई की भर्ती परिवहन विभाग करने जा रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस चुनौती का प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के लिए परिवहन विभाग ने शनिवार को एआरटीओ एवं एमवीआई (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) पद का अनुमति प्रदान कर दिया है. जल्द ही इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. परिवहन मंत्री ने इसके लिए सीएम योगी का आभार जताया है.


परिवहन विभाग द्वारा पहले चरण में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 पदों पर एवं एमवीआई के 351 पदों के लिए अनुमति दे दी है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा, सरकार की शीर्ष प्राथमिकता मानते हैं. उन्होंने अलग अलग मौकों पर कहा है कि हर एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है. इसी दो देखते हुए शनिवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, सड़क सुरक्षा के प्रभारी पुष्पसेन सत्यार्थी ने विभागीय प्रेजेंटेशन दिया.


परिवहन मंत्री ने जताया सीएम योगी का आभार
सड़क सुरक्षा के लिए एआरटीओ एवं एमवीआई के पदों अनुमति को लेकर सूबे के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने सीएम योगी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह परिवहन विभाग के लिए यह एक महत्वपूर्ण उप्लब्धि है. इससे सड़क सुरक्षा के कार्य में और अधिक गति आएगी.


परिवहन मंत्री ने बताया कि रोड सेफ्टी के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जनपदों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा, जिससे कि प्रदेश के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा सके. सरकर की मंशा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक कमी लाने के लिए लोगों को और बड़े पैमाने पर जागरूक किया जाए.


ये भी पढ़ें: BHU से संबंधित कॉलेज में आरक्षण में हेरफेर? पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर ने किया दावा