Mahoba Crime News Today: महोबा में एक छात्रा ने शोहदे (बदमाश, लुच्चा) की छेड़खानी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया,जिसकी इलाज के दौरान मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतिका के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक और उसके परिजनों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है. पुलिस ने परिवार को जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.
मामला शहर कोतवाली के मोहल्ला शेखनपुरा का है. बताया जाता है कि शहर के मोहल्ला शेखनपुरा निवासी 16 वर्षीय छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी, जिससे परिवार में भी खुशी थी मगर ये खुशी आज मातम में उस समय बदल गई जब छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दें दी.
आते-जाते छात्रा से करता था छेड़खानी?
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि पिछले तीन माह से एक युवक आए दिन कोचिंग और स्कूल आते जाते छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिससे छात्रा परेशान चल रही थी. छात्रा ने अपने पिता और परिजनों को शोहदे की हरकतों को बताया मगर समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की. जिससे आरोपी युवक के हौसले और बढ़ गए और वो आए दिन छात्रा को रोककर छेड़खानी करता था.जिससे छात्रा बमुश्किल बचकर आती जाती.
परेशान होकर छात्रा ने की कॉलेज जाने से इंकार
बीते रोज जब छात्रा बाजार जा रही थी तभी आरोपी युवक ने उसका रास्ता रोककर जबरन छेड़खानी कर दी. यहीं नही शादी के लिए दवाब बनाकर सिरफिरे ने छात्रा को धमकाया. युवक की धमकी से डरी सहमी छात्रा ने अपने पिता से आपबीती बताई और कॉलेज जाने से ही मना कर दिया. पिता ने बताता है कि इसको लेकर आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया मगर आरोप है कि वहां भी युवक और उसके परिजनों ने अभद्रता कर गाली गलौज कर दी. जिससे आहत छात्रा ने घर में ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया.
आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज
छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन शव लेकर शहर कोतवाली पहुंचे, जहां नामजद आरोपी सजातीय युवक अमन के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई. इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत जहर खाने से हुई है. आत्महत्या को लेकर परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिस आधार पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan News: रवि किशन के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोर्ट से मिली राहत, कथित बेटी की याचिका खारिज