Sultanpur में ट्रक ने ARTO के दो कर्मियों को रौंदा, मौके पर हुई मौत, बाल-बाल बचे एआरटीओ अधिकारी
Sultanpur News: सुल्तानपुर में ट्रक चालक ने एआरटीओ के दो कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक एआरटीओ के सिपाही और संविदाकर्मी चालक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एआरटीओ अधिकारी बाल-बाल बचे.
Sultanpur Accident: सुल्तानपुर (Sultanpur) में ट्रक चालक ने एआरटीओ (ARTO) के दो कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक एआरटीओ के सिपाही और संविदाकर्मी चालक की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक ने वहां खड़ी गाड़ी में भी जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में एआरटीओ बाल बाल बच गए. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया.
एआरटीओ के सिपाही और संविदाकर्मी को रौंदा
दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास का है जहां सुल्तानपुर के एआरटीओ प्रवर्तन आर के वर्मा कादीपुर में चेकिंग कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे इसी गांव के पास उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करवा दी और टॉयलेट करने के लिए उतर गए. एआरटीओ को उतरता देख संविदा कर्मी चालक अब्दुल मोबिन और सिपाही अरुण सिंह भी गाड़ी से उतर गए. इसी बीच एक ट्रक तेज गति से उनकी और बढ़ा और अब्दुल मोबिन व अरुण सिंह को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी की गई गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में एआरटीओ बाल-बाल बच गए.
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
इस टक्कर के बाद ड्राइवर, ट्रक को वहीं पर खड़ा करके मौके से फरार हो गया. इस ट्रक का नंबर UP 33 AT 7419 है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
सपा नेता Swami Prasad Maurya से UP STF ने की पूछताछ, जानें- क्या है पूरा मामला?