Stone Pelting in Meerut: मेरठ (Meerut) के हरिनगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए. घटना के एक दिन बाद पुलिस (Meerut Police) ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) देखने के बाद पता लगा है कि झगड़ा होली के चन्दे को लेकर नहीं, बल्कि शराब के नशे में हुआ है.


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में हिन्दू और मुस्लिम लड़के शराब के नशे में एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर झूमते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि झगड़ा शराब पीकर हुआ है और होली से संबंधित कोई मामला नहीं है. अधिकारी के अनुसार, घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही हैं. सजवाण ने कहा कि रविवार की घटना के बाद आज इलाके में पूरी तरह शांति रही. मेरठ में पथराव की घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.


जानें रविवार को क्या हुआ था?


दरअसल मेरठ के हरिनगर इलाके में रविवार शाम मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हालात को काबू में लाया गया. इस पथराव में छह लोग घायल हो गए. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था. फिलहाल हालात नियंत्रण में है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार का पर कार्रवाई कर रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने बताया 2024 के लिए क्या है रणनीति, कांग्रेस पर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा?