Mahoba Crime: महोबा में दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक को घड़े से पानी पीने पर पीटा, FIR दर्ज
Mahoba Crime News: महोबा में छुआछूत के चलते एक अनुसूचित जाति के युवक के साथ दो दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर डाला. पीड़ित ने शिकायत करते हुए दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
Mahoba Crime News Today: महोबा में अंडे की दुकान पर रखें घड़े का पानी पीने के कारण अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दो दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर डाला. छुआछूत के चलते मटके से पानी पीने पर दबंग भड़के और एकदम से पीड़ित पर हमलावर हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया है. पुलिस इस मामले को दो पक्षों में शराब पीने पर हुआ विवाद बताया गया है.
आज 21वीं सदी में जहां इंसान चांद पर घर बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ आज भी सामंतवादी सोच और छुआछूत के मामले से हैरत होना लाजमी है. महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहेड़ी गांव में छुआछूत के चलते एक अनुसूचित जाति के युवक के साथ गांव के ही दो दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर डाला.
अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दबंगों ने पीटा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम तिंदनी निवासी अनुसूचित जाति का कमल जनपद के लुहेड़ी गांव में अपने जीजा किशोरी के यहां विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था, जहां शाम के समय गांव में ही लगे अंडे के ठेले पर अंडे खा रहा था और पास में ही गांव में रहने वाला हेमंत राजपूत अपने एक अन्य साथी के साथ ठेले पर खड़ा था. जैसे ही पीड़ित ने ठेले में रखे मटके से पानी पीना शुरू किया तो दबंग ने अनुसूचित जाति होने पर मटके से पानी पीने पर रोक दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी.
घड़े से पानी पीने को लेकर बवाल
उसे इस कदर मारा पीटा की कि पीड़ित लहूलुहान हो गया. पीड़ित बताता है कि उसे सिर्फ इसलिए मारा पीटा कि वह छोटी जाति का व्यक्ति है. वाल्मीकि समाज के होने के चलते उसके साथ मारपीट हुई है. उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर इस कदर लाठी डंडों से पीटा कि उसके शरीर पर जगह-जगह जख्मों के निशान हैं. यहीं नहीं अचेत अवस्था में नदी के पास फेंक कर फरार हो गए.
पीड़ित ने की थाने में शिकायत
पीड़ित बताता है कि उसकी तलाश करते हुए उसके जीजा और बहन जब पहुंचे तब उसे लेकर थाने आए, जहां पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में कर दी है और उसने कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर श्रीनगर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि यह विवाद छुआछूत का नहीं है बल्कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो पक्ष में मारपीट हुई है और इस मामले को गांव के कुछ लोग मिलकर तूल देने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan News: रवि किशन के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोर्ट से मिली राहत, कथित बेटी की याचिका खारिज