Hamirpur Police: यूपी के हमीरपुर जेल प्रशासन ने आज दो बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया है. जिनकी देख रेख में एक महिला बंदी रक्षक को लगाया गया है. बच्चों की मां की मौत हो चुकी है इसलिए दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ जेल में रह रहे हैं. हमीरपुर जेल में 34 महिला कैदी बंद हैं. जिनमें चार महिलाओं के साथ पांच बच्चे भी जेल में रह रहे हैं.
शासन के निर्देश है कि तीन वर्ष से ऊपर के बच्चों का एडमिशन विद्यालयों में कराया जाए. ताकि बच्चे पढ़ाई से वंचित ना हों. उसी निर्देश के अनुपालन में जेल प्रशासन ने आज तीन साल के ऊपर के दो बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन करा दिया है. जिसको आज पहली बार एक महिला बंदी रक्षक की देख रेख में कापी किताबों और ड्रेस पहना कर स्कूल भेजा गया है.
क्या कहा जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौत ने?
जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौत ने बताया कि हमीरपुर जेल में चार महिलाएं ऐसी हैं जिनके साथ पांच बच्चे भी हैं. तीन साल से ऊपर की उम्र के दो बच्चों चार वर्षीय नैंशी और पांच वर्षीय निखिल का प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन कराया गया है. जिन्हें महिला बंदी रक्षक के साथ आज से स्कूल भेजा जाएगा. इन दोनों की मां की मौत हो चुकी है जबकि इनकी दादी शांति देवी दहेज उत्पीड़न के मामले में विचाराधीन कैदी हैं. उनके साथ ही दोनों बच्चे जेल में रह रहे हैं.
Noida News: नोएडा के 400 स्कूलों तक जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन