UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में कुख्यात गोकशी के आरोपियों (Cow Slaughter Accused) और थाना गुलावठी ( Thana Gulaothi) पुलिस (Police) की मुठभेड़ हो गई. आरोपियों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की क्रॉस फायरिंग में 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश आसिफ उर्फ बिल्ला और उसका साथी बदमाश फईमू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से गोकशी करने के उपकरण, नशीली दवा, एक मोटर साइकिल और अवैध असलहा-कारतूस बरामद हुए हैं.


गुलावठी पुलिस को रात में सूचना मिली कि ग्राम चंदपुरा के जंगल में गोकशी के कुछ आरोपी घटना को अंजाम देने वाले हैं. गुलावठी पुलिस फौरन रवाना हो गई और ग्राम चंदपुरा की ओर जाने वाले रास्ते में भट्टे के पास बदमाशों की तलाश करने लगी. कुछ देर में बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए. रोके जाने पर बाइक सवार बदमाशों पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक, आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 


दबोचे गए बदमाशों पर संगीन मुकदमे, पुलिस जब्त किया ये सामान


घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक, दबोचे गए बदमाश आसिफ उर्फ बिल्ला और फईमू शातिर किस्म के कुख्यात गोकशी के आरोपी हैं, जिन पर संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इन बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो कारतूस के खोखे, एक मोटरसाइकिल, गोकशी के उपकरण और नशीली दवाएं बरामद हुई हैं.


यह भी पढ़ें- Lucknow News: डीआईजी अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, धोखाधड़ी के मामले में हैं आरोपी


पुलिस अधीक्षक ने यह कहा


एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, ''ब्लॉक में पुलिस गश्त कर रही थी, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखाइ दिए. उनको रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग की गई, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया. दोनों बदमाश वांछित चल रहे थे. वे सिकंदराबाद थाना गुलावठी थाने से वांछित थे. आसिफ के सिर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही.''


यह भी पढ़ें- Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े मौलाना तौकीर रजा, बरेली में विरोध प्रदर्शन में जुटे हजारों लोग