Kanpur News: योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था के चुरुस्त-दुरुस्त होने के बड़े-2 दावे करती है पर जिनके कंधों पर ये जिम्मेदारी है वही इन दावों को हवाई साबित कर रहे हैं. ताजा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के लालपुर का है जहां डायल 112 के पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है. लालपुर चौराहे के पास रहने वाली एक महिला ने डायल 112 पीआरवी 0393 के दो हेड कांस्टेबल पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला के पति ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर पर खाना खा रहा था तभी नशे में धुत दो पुलिसकर्मी उसके घर में घुस आये, जब उसने उन्हें टोका तो वे उसे धक्का देते हुए अंदर चले गए जहां उसकी पत्नी लेटी हुई थी. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला का हाथ पकड़ा और उससे छेड़छाड़ की.


दोनों पुलिसकर्मी किये गए निलंबित
पुलिसकर्मियों की इस शर्मनाक हरकत के बाद महिला चिल्लाते हुए घर के बाहर आ गई. महिला की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ जमा होते देख उनमें से एक पुलिसकर्मी  मौका पाकर वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को भीड़ ने रोक कर जमकर पीटा. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आलाअधिकारियों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर नौबस्ता थाना पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है पीआरवी पर एक सूचना पाकर वे पुलिसकर्मी घटना स्थल के लिए निकले थे लेकिन वे गलत पते पर उक्त महिला के घर में घुस गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता व आरोपी दोनों हेड कांस्टेबल का मेडिकल कराने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है.


मामले को लेकर क्या बोलीं एडीसीपी
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नौबस्ता क्षेत्र के लालपुर चौराहे के पास एक महिला ने शिकायत की कि डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हरिओम और हेड कांस्टेबल सुशांत ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की. उसने कहा कि जब वह उन्हें धक्का देकर भागने लगी तो उन्होंने उसका पीछा भी किया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, दोनों ही आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष की घेराबंदी को लेकर बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, जानिए- क्या है रणनीति?