Banda Road Accident: बुंदेलखंड के बांदा में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना तिन्दवारी थाना क्षेत्र की है जहां आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में भिड़ गईं और इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. मृतक हेड कॉन्स्टेबल तिन्दवारी थाने में तैनात थे और कौशांबी जिले के रहने वाले थे. 


सरकारी काम से बांदा थाने से वापस लौट रहा था पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को 48 वर्षीय  हेड कॉन्स्टेबल  बोधमणि चौबे बांदा थाने से बाइक से वापस लौट रहे थे, उसी समय तिंदवारी थाने से कुछ दूर पहले उनकी मोटरसाइकिल को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों मोटरसाइकिल रोड पर गिर गईं. इस हादसे में हेड कॉन्स्टेबल बोधमणि और दूसरा बाइक चालक बउवा(24) गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उसकी बाइक पर पीछे बैठे शख्स गंगाराम(30) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने सिपाही बोधमणि को  मृत घोषित कर दिया जबकि बउवा की हालत गंभीर बताई जा रही है.


शराब के नशे में थे दूसरी बाइक पर सवाल लोग
इस पूरे मामले पर बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन  ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल बोधमणि सरकारी काम से  बांदा से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि मृतक सिपाही के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक शराब के नशे में थे, जिसकी वजह से यह घटना घटी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है.


यह भी पढ़ें:


UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन


पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां