Ghaziabad News: गाजियाबाद में पैसों के लिए दो कत्ल, कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट
Ghaziabad News: आरोपी बेटा मां से ऑटो के लिए पैसे मांग रहा था, जब मां ने इससे इनकार कर दिया तो उसने गला दबाकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद वो शव को जंगल में फेंक आया.
![Ghaziabad News: गाजियाबाद में पैसों के लिए दो कत्ल, कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट up news two murders in ghaziabad for money, Grandson killed grandmother and son killed mother ann Ghaziabad News: गाजियाबाद में पैसों के लिए दो कत्ल, कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/560e47606252a022285f6050513a2bc81668491697745571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पैसों के लिए अपनों का कत्ल करने की दो वारदातें सामने आई हैं. जहां एक कलयुगी बेटे अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी, आरोपी ने दिनभर मां के शव को घर में छुपा कर रखा और रात को शव को जंगलों में फेंक आया. वहीं दूसरी वारदात में नाबालिग पोते ने पैसों के लालच में अपनी दादी की हत्या कर दी. जुर्म की ये दास्तां जिसने भी सुनी वो हैरान रह गया.
पैसों के लिए बेटे ने ली मां की जान
पहला मामला गाजियाबाद के थाना भोजपुर का है जहां एक महिला की लाश पास के ही गन्ने के खेत में मिली. शुरुआती जांच में मृतक महिला का बेटा लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा और अपने पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप लगाता रहा. पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो कई अहम सबूत मिले, जिसके बाद हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी बेटा अक्सर पैसों को लेकर झगड़ा करता था. उसने मां से ऑटो दिलाने के लिए पैसे मांगे थे. लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसने मां का गला दबाकर हत्या कर दी.
मां की हत्या के आरोपी ने दिनभर शव को घर में छुपा कर रखा. रात होने के बाद वो बॉडी को भोजपुर के जंगलों में फेंक आया ताकि हत्या का आरोप किसी और पर लगाया जा सके. लेकिन पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट
दूसरी घटना थाना मोदीनगर क्षेत्र की है, जहां एक मकान में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो नाबालिग पोता ही हत्यारा निकला. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक घर में प्लॉट खरीदने की बात हो रही थी जिसे नाबालिग पोते ने सुन लिया था. उसे लगा कि घर में 60 लाख रुपये रखे हैं, इस लालच में उसने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और चोरी के इरादे से घर में घुस गए. इसके बाद उसने दादी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- UP By-Election:साढ़े चार दशक में पहली बार, रामपुर के चुनाव में आजम खान परिवार से नहीं कोई कैंडिडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)