UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
![UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम UP News Two robbers arrested in police encounter in Hardoi, had committed many crimes ann UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/e6b2228330c695a4ed402e56deaaa88e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए. दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनो कानपुर जनपद के रहने वाले हैं और शातिर लुटेरे हैं. दोनों ने 13 अप्रैल को हरदोई में दो स्थानों पर चैन स्नेचिंग की घटनाओं कों अंजाम देने के बाद लखीमपुर में भी चैन स्नैचिंग की थी. पुलिस ने दोनों जगह का सोने का जेवर बरामद किया है।दोनों घायल बदमाशों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस एनकाउंटर में लुटेरे हुए घायल
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड पर पुलिस गस्त व चेकिंग में लगी थी. इसी बीच एक बाइक पर दो लोग आते दिखे जो पुलिस देखकर हड़बड़ाए तो पुलिस ने उनको टोका. एसपी के मुताबिक दोनो पुलिस के टोकने पर भागने लगे तो पुलिस ने पीछा किया जिसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी फायरिंग की तो दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर गए.
कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था मे पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो दोनों ने अपने नाम आदित्य वर्मा व दीपक कश्यप निवासी कानपुर बताये. दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों हार्डकोर क्रिमिनल है और 13 अप्रैल को हरदोई की दो और उसके दूसरे दिन लखीमपुर में चैन लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया. दोनो के पास से लूटा गया माल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध पहले से भी मुकदमे पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें:
UP News: फर्रुखाबाद सपा नेता के आलीशान बारात घर पर चला सरकारी बुलडोजर, ये रही वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)