Shrikant Tyagi News: नोएडा में महिला के साथ गाली गलौज को लेकर सुर्खियों में आए श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की रिहाई को लेकर जारी त्यागी समाज का आंदोलन अब उग्र हो गया है. शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्यागी समाज के सैकड़ों लोगों ने सिवाया टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर धरना देते हुए रास्ते को टोल फ्री (Toll Free) करा दिया. जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आंदोलनकारियों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की.


श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन 


दरअसल श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोग पिछले कई दिनों से चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना दे रहे हैं. अपनी सुनवाई ना होने पर गुरुवार को त्यागी समाज के नेताओं ने टोल प्लाजा पर धरना देने का एलान किया था. जिसके बाद अपने एलान के मुताबिक शुक्रवार की सुबह मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग टोल प्लाजा पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए टोल को वाहनों के लिए फ्री करा दिया. हालांकि इस दौरान प्रशासन पहले से ही मुस्तैद दिखाई दिया. सीओ दौराला सहित टोल के अधिकारियों ने त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी और उनके समर्थकों से बात की और उन्हें समझाकर मामले को शांत किया. 


Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'


गैंगस्टर एक्ट हटाने की मांग की


अधिकारियों से बातचीत में मांगेराम त्यागी ने श्रीकांत त्यागी पर लगाई गई गैंगस्टर को तत्काल हटाए जाने और उनकी रिहाई की मांग की. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि जब तक श्रीकांत त्यागी की रिहाई नहीं होगी, तब तक त्यागी समाज का धरना जारी रहेगा. उधर, टोल प्लाजा के अधिकारियों के मुताबिक टोल फ्री कराने से कोई खास नुकसान की बात नहीं कही जा रही है. टोल प्लाजा के अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश गाड़ियों में फास्ट टैग लगे हुए हैं. जिसके चलते जो गाड़ी भी टोल से गुजरेगी उसका स्वतः ही टोल कट जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ेगी बीजेपी, तो खाली हो जाएगा खुद का घर